January 23, 2025

GM Inspection : पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने किया देवास और मक्सी स्टेशन का निरीक्षण,विण्डो ट्रेलिंग भी की

gm railway

रतलाम ,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र रतलाम मंडल पर देवास व मक्सी स्टेशनों का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रहे विभिन्‍न विकास कार्यों को देखा व मण्डल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली ।

वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रतलाम प्रवास के दौरान श्री मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार एवं मंडल के अन्‍य अधिकारियों के साथ देवास एवं मक्‍सी स्‍टेशनों पर अमृत स्‍टेशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यो के निरीक्षण के साथ ही स्‍टेशन प्रबंधक कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण एवं प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध यात्री सुविधाओं का जायजा भी लिया व मंडल के विभिन्‍न खंडों में किया जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा भी की ।

इस दौरान श्री मिश्र ने देवास स्‍टेशन पर संचालित वन स्‍टेशन वन प्रोडक्‍ट कियोस्‍क का निरीक्षण किया तथा कियोस्‍क संचालक से चर्चा की। उन्‍होंने रतलाम उज्‍जैन-देवास-मक्‍सी खंड का विेडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया ।

You may have missed