January 22, 2025

रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता / पिकअप वाहन में 40 पेटी अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

IMG-20250122-WA0010

रतलाम,22जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर कार्यवाही के चलते पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जा रही 40 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पिपलौदा एवं पुलिस चौकी सुखेडा टीम द्वारा 21 जनवरी को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सुखेडा धतुरिया मार्ग कीरपुरा हनुमान मंदिर के पास से एक पिकअप वाहन को घेराबंदी करके रोका एवं वाहन चालक श्रवणसिह पिता गट्टुसिह राजपुत निवासी रिछादेवडा से पिकअप वाहन मे भरी अवैध 40 पेटी देशी शराब पाई गई।

मामले में पुलिस द्वारा शराब जप्त कर आरोपी को हिरासत में में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

जब्त सामग्री

1.5 पेटी देशी मसाला व 35 पेटी देशी प्लेन कुल 40 पेटी देशी शराब कीमती 1,60,000/-

2.एक महिन्द्रा बोलेरो पिक अप क्रमांक एमपी 43 जी 1967

सराहनीय भूमिका

निरीक्षक प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी थाना पिपलौदा, उनि पकंज राजपुत चौकी प्रभारी पुलिस चौकी सुखेङा ,आर. राजेश पटेल, आऱ. अनिल पाटीदार आर. जितेन्द्र माली, आर. त्रिलोकसिह आर. सतीश परमार, की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed