October 13, 2024

Cylinder Burst :गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा,4 बच्चों सहित पांच घायल,दो गाड़ियों के कांच फूटे, बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल टीम पहुंची

उज्जैन,02जनवरी(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के खाकचौक चौराहे पर रविवार सुबह सैर सपाटा के आयोजन से पूर्व यहां गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर अचानक विस्फोटक स्थिति में फट गया।पास ही मौजूद चार बच्चे एवं एक युवक इसकी चपेट में आकर घायल हुए हैं।इनमें से एक को अधिक चोंट आने पर इंदौर रेफर किया गया है। पास ही खड़ी दो गाड़ियों के सभी कांच फूट गए। पुलिस ने गुब्बारा गैस सिलेंडर के मालिक के विरूद्ध लापरवाही पूर्वक कार्य करने के मामले के साथ अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार खाकचौक-अंकपात मार्ग पर रविवार को प्रात: घूमने की प्रेरणा एवं मनोरंजन के उद्देश्य से सैर सपाटा का आयोजन किया जाता है। इस में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सैर सपाटा का आनंद लेते है ं। रविवार सुबह निर्मोही अखाडे के नजदीक खाकचौक चौराहे के समीप गुब्बारे में गैस भरने वाले जुगल नामक व्यक्ति का गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया।युवक निमोर्ही अखाड़ा के गेट के समीप ही गुब्बारे मे गैस भरने की गाड़ी लगाता था। विस्फोट से पास ही मौजूद नक्श पिता सुनील 8 वर्ष निवासी अब्दालपुरा गंभीर घायल हुआ है, उसे प्रारंभिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है । अलताफ पिता अजब शाह 40 वर्ष निवासी आगर नाका, संतोष पिता मनोज 18 वर्ष निवासी उर्दूपुरा जीवाजीगंज, गोतम पिता सुरेश प्रजापत 15 वर्ष निवासी उर्दुपुरा जीवाजीगंज, आस्था पिता संजय 14 वर्ष निवासी अवंतिपुरा को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि अखाड़े के अंदर खड़ी दो कार सहित अखाड़े की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं जिस गाड़ी पर सिलेंडर रखा हुआ था वह भी पूरी तरह छतिगृस्त हुआ है।हादसे के बाद गुब्बारे वाला पुलिस को अब तक नहीं मिला है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही एडीएम संतोष टैगोर, जीवाजीगंज, चिमनगंज थाना पुलिस सहित बम स्क्वॉड, एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर यहां हुए ब्लास्ट के सैंपल लिये। घायल प्रत्यक्षदर्शी अलताब शाह भी घटना स्थल के पास गुब्बारे की दूकान लगाता है। अलताब के अनुसार वह दुकान लगा ही रहा था कि इस बीच विस्फोट हो गया। जिस दुकानदार के यहां सिलेण्डर विस्फोट हुआ उसका नाम जुगल है। वह भी घायल हुआ है लेकिन ब्लास्ट के बाद से फरार है। जिस गुब्बारे वाले के सिलेंडर में विस्फोट हुआ है वह लोडिंग वाहन में तीन सिलेंडर लेकर आया था और एक सिलेंडर को गैस तैयार करने का मिश्रण मिलाकर रख दिया था। इसी दौरान अचानक धमाका हो गया।

You may have missed