January 23, 2025

रतलाम :कार में अवैध रूप से गांजा,अफ़ीम ले जा रहे दो आरोपी देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

police

रतलाम,26 फरवरी(इ खबर टुडे)। बीती रात बिलपांक पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदेही दो युवको के वाहन की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से गांजा,अफ़ीम तथा एक देसी पिस्टल बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस जब्त सामग्री के लिए स्पष्ट नहीं है कि उक्त सामग्री हिरासत में लिए आरोपियों के ही है।

बिलपांक थाने पर पदस्थ निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकलिया टोल नाके पर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान संदेही आरोपी अब्दुल सलाम पिता निशार मोहम्मद रंगरेज मुसलमान 35 वर्षीय निवासी जवाहर मार्ग नलखेडा व संदेही राकेश पिता गोपाल राठौड़ तैली उम्र 37 वर्षीय की कार को रोक की जांच की तो उसमे गांजा,अफीम तथा एक देशी पिस्टल व 5 राउंड पाये गये।

निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा बताया कि उक्त सामग्री के बार में संदेही आरोपियों से पूछताछ की गई तो दोनों को जब्त सामग्री के बारे में कोई जानकारी नहीं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्हें भी नहीं पता की अवैध सामंग्री हमारे वाहन में कैसे आई । फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस ने 8/20,18 एनडीपीएस एक्ट एवं 25,27 आर्म्स एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may have missed