रतलाम में वाहनो से बैटरी चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 13 बैटरी और मोटरसाईकिल जप्त, बैटरी चुराने और खरीदार गिरफ्तार
रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। रतलाम में बीते लम्बे समय से लगभग सभी थाना क्षेत्रों में वाहनो से बैटरी चुराने वाले गिरोह सक्रीय है।वही रतलाम पुलिस को आज ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना बिलपांक के ग्रामीण क्षेत्रों से घरों के सामने खड़े वाहनो से बैटरियां चोरी होने की शिकायत लगातार प्राप्त हुई हो रही थी। बैटरी चुराने की वारदातों में लगातार वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह के साथ टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी हेतु लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा बैटरी चोरों की तलाश हेतु मुखबिर सक्रिय किए गए तथा क्षेत्र के चोरी में संलिप्त पूर्व के अपराधियो पर भी नजर रखी गई। पुलिस अनुसंधान में वर्तमान में बैटरी चोरी करने में मुखबिर द्वारा मंगल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम एवं नईम रहमान खान निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम पर संदेह व्यक्त किया। जिसके आधार पर दोनो संदेहियो को अभिरक्षा में एल कर पुछताछ करते उनके द्वारा थाना बिलपांक के ग्राम इटावाखुर्द, सुराना तथा नामली के ग्राम बड़ोदिया एवं रिंगनिया से वाहनो से बैटरियां चोरी करना बताया
आरोपियों ने पुछताछ के दौरान ग्राम बड़ोदिया में पेट्रोल पम्प से पेट्रोल चोरी करना कबूल किया । आरोपियों द्वारा पुछताछ में यह भी बताया कि उनके द्वारा बैटरी चोरी करने के बाद रतलाम के कबाड़ी रोहित गुजराती काटजू नगर रतलाम को बैच देते थे । आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी रोहित गुजराती को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 13 बैटरियां एवं घटना में प्रयुक्त की गयी हीरो कम्पनी की ग्लेमर मोटर सायकल जप्त की गयी ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम एवं पता –
01.मंगल पिता बद्रीलाल बामनिया उम्र 21 वर्ष निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम
02.नईम रहमान पिता फहीम रहमान खान उम्र 31 वर्ष निवासी मस्जिद के पीछे होमगार्ड कालोनी रतलाम
03.रोहित पिता भीमा गुजराती (बागरी) उम्र 22 वर्ष निवासी म.नं. – 09, काटजू नगर जैन मंदिर के पास रतलाम
पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी नईम खान एवं मंगल बामनिया नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति है नशा करने के आदि है तथा चोरी करने के आदतन अपराधी है । थाना स्टेशन रोड़ रतलाम में आरोपी मंगल बामनिया के कुल 07 आपराधिक प्रकरण एवं आरोपी नईम खान पर कुल 05 आपराधिक प्रकरण दर्ज है । तथा आरोपी रोहित गुजराती कबाड़ खरीदने का काम करता है जो चोरी बैटरियां खरीदा है ।
देश प्रदेश एवं रतलाम शहर की तमाम बड़ी खबरों के लिए आज ही जुड़े प्रदेश से सबसे लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ पोर्टल इ खबर टुडे के साथ ग्रुप जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कीजिये https://chat.whatsapp.com/Hjmtx6alg2D6iKdWgZ58Q8