mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम
ganesh utsav : विधायक चेतन्य काश्यप ने की महाआरती

रतलाम,09 सितम्बर (इ खबरटुडे)। दस दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप ने विभिन्न स्थानों पर गणेश पांडालों में महाआरती की। इस दौरान गणेशोत्सव समिति द्वारा विधायक श्री काश्यप का सम्मान किया गया।
विधायक द्वारा दिलबहार चौराहा पर मां वैष्णोदेवी गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में तथा घास बाजार और उकाला रोड पर महाआरती की। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, अनिता कटारिया, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य अक्षय संघवी, रामलाल डाबी, पार्षद योगेश पापटवाल, मंगल लोढ़ा, राजेश कटारिया, सुरेश पापटवाल आदि उपस्थित रहे।