November 16, 2024

उज्जैन में 15 करोड़ का सट्टा पकड़ाया, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, 9 आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन,14 जून (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने शहर के दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर करोड़ों का सट्टा पकड़ा है। पुलिस ने गुरुवार देर रात को ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जो सुबह तक जारी रहे। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये जब्त किए हैं। एसपी प्रदीप शर्मा के नेत्तृव में पुलिस की दो टीमों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान इतनी अधिक नकदी जब्त किया गया कि उसे गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी।

जानकारी के अुनसार पुलिस की टीम ने गुरुवार रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के 19 ड्रीम्स और खराकुवा थाना क्षेत्र के मिर्जानईम बेग मार्ग में स्थित दो मकानों पर छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगने पर सट्टे का कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 15 करोड़ रुपए, सोने-चांदी के अलावा 8 लैपटॉप, 8 मोबाइल, 2 टीवी और कई दस्तावेजों के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सटोरियों के पास से विदेशी करंसी भी मिली है। इतनी बढ़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए पुलिस को मशीन मंगानी पड़ी, तब कहीं जाकर रुपये गिने जा सके।

बताया जा रहा है कि फरार हुआ मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मेचों पर सट्टे लगवा रहा था। इस तरह के सट्टे से उसने करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर रखी थी। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की तो मामला सामने आया।

You may have missed