Flagged the train: भोपाल से प्रधानमंत्री ने तो उज्जैन में ट्रेन को सांसद ,विधायक, कलेक्टर ,डीआरएम ने हरी झंडी दिखाई
उज्जैन,15नंबर(इ खबर टुडे)। फतेहाबाद के रास्ते उज्जैन से इंदौर जाने वाली ट्रेन का शुभारंभ सोमवार को हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को भोपाल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन दोपहर 3.32 बजे उज्जैन व इंदौर से एक साथ रवाना होने वाली थी। करीब 30 मिनिट देरी से 4.02 बजे ट्रेन को सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन और रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता सहित कलेक्टर आशीषसिंह ने हरी झंडी दिखाई।
उज्जैन –फतेहाबाद- इंदौर रेल खंड पर अमान परिवर्तन के बाद सोमवार को पहली ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर नई मेमू ट्रेन रवाना हुई। भोपाल से वर्चुवल शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरि झंडी दिखाकर किया तो उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर फूलों ओर गुब्बारों से सजी धजी ट्रेन को सांसद,विधायक,डीआरएम,कलेक्टर ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।शुभारंभ अवसर पर ट्रेन में यात्री कम और भाजपा कार्यकर्ता अधिक नजर आए।रेलवे ने ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर प्लेटफार्म नंबर एक पर माल गोदाम के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया था।
भोपाल में प्रधानमंत्री ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को जोड़ने के लिए यह नई ट्रेन शुरू हो गई है। अब इंदौरवासी एक ही दिन में महाकाल के दर्शन आसान होंगे। उज्जैन व रूट के लोगों को इंदौर अपडाउन में आसानी होगी। इससे समय और पैसा दोनों बचेगा। उज्जैन को इंदौर से जोड़ने के लिए आज से नई ट्रेन मिल जाएगी। इस ट्रेन आज दोपहर 3.32 बजे उज्जैन व इंदौर से अलग-अलग रवाना होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ किया। कल यानी मंगलवार से यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी। ट्रेन में 12 कोच रहेंगे। यह ट्रेन उज्जैन से इंदौर शाम 5.15 बजे पहुंचेगी जबकि इंदौर से 3.32 बजे चलकर शाम 5.25 बजे उज्जैन आएगी।उज्जैन में आयोजित समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन व डीआरएम विनीत गुप्ता ने भागीदारी की । इस ट्रेन के चलने से उज्जैन व इंदौर के बीच बंद पड़ा एक और आवगमन का रास्ता शुरू हो गया। 62 किमी का यह सफर मेमू ट्रेन से मात्र 1.15 घंटे में पूरा हो सकेगा। इस ट्रेन की औसत स्पीड 42 किमी प्रति घंटे रखी गई है। जबकि पहले दिन यह ट्रेन 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई। फतेहाबाद रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेन दो फेरे लगाएगी। इस दौरान दोनों ट्रेन के नंबर बदले रहेंगे। उज्जैन से चलने वाली ट्रेन के नंबर 69211 और 69213 रहेंगे, जबकि इंदौर से इन ट्रेनों के नंबर 69212 और 69214 रहेंगे। हालांकि यह ट्रेन शुभारंभ अवसर पर पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में 09445 नंबर से उज्जैन और 09446 नंबर से इंदौर से रवाना हुई।