Kidnap : प्रॉपर्टी डीलर को दोस्तों ने अगवा कर वसूली 30 लाख की फिरौती, जमीन बेचने के बाद मांग रहे थे 10 करोड़
भोपाल,18 नवम्बर (इ खबर टुडे)। कोलार इलाके में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर को उसके ही दोस्तों ने अगवा कर लिया और फिरौती में 10 करोड़ रुपये की मांग की। पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने अगवा करने वालों के साथी को 30 लाख रुपये दिए तब आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को घर छोड़ कर गए। उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी दी थी। अगवा करने की घटना मुरैना में हुई थी। भोपाल की कोलार पुलिस ने आवेदन मिलने पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कोलार इलाके में रहने वाली ऋचा गौर ठाकुर पत्नी नीतेश ठाकुर (35) ने 15 नवंबर को कोलार थाने में आवेदन दिया था।
शिकायत में बताया गया कि वह अपने पति नीतेश ठाकुर के साथ रीयल स्टेट का कारोबार करती है। उनके पति नीतेश ठाकुर का बंदूक की नोंक पर अगवा कर मारपीट की गई है। शिकायत में उन्होंने संजय रावत, पंकज परिहार, हेमंत चौहान, ओम राजावत, आकाश राजावत और अन्य लोगों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पक्ष को अपनी बात रखने के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए तो पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
पहले से परिचित हैं आरोपी, घर आना-जाना था
डीसीपी जोन-4 जीतेंद्र सिंह पवार ने बताया पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर बैंकाक घूमने गया था। वहां से लौटने के बाद दिल्ली से भोपाल सड़क मार्ग से लौट रहा था, तभी मुरैना जिले में उसे अगवा कर लिया गया। पत्नी ने आरोपियों के एक साथी को 30 लाख रुपये दिए, जिसके बाद पति को छोड़ दिया गया।
प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि संजय उनके पति के पहले से परिचित हैं। उनका और उनके साथियों के घर आना जाना था। कुछ समय पहले नीतेश ने बिलखिरिया खुर्द स्थित 14.77 एकड़ भूमि एक बिल्डर को बेची थी। जमीन का पैसा मिलने की जानकारी उन लोगों को थी। इसके एवज में वह 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे। ठाकुर दंपती ने उन्हें रुपये देने से मना कर दिया था। उसके बाद बहाने से नीतेश को बैंकॉक ले जाया गया और वापस लौटते समय अगवा कर 30 लाख रुपये की फिरौती ले ली गई।