May 19, 2024

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया

रतलाम,07 जून(इ खबर टुडे)।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिनों विशेष जनसुनवाई कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई थी जिसमें खासतौर पर भूमि के कब्जे से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पहल की जाकर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुनील जायसवाल तथा जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू के दल द्वारा पीड़ितों के आवेदनों पर विशेष कैंप में सुनवाई की गई थी।

उस जनसुनवाई में रतलाम की महिला शोभा पिता दुर्गा दत्त उपाध्याय भी अपनी भूमि पर अन्य व्यक्तियों के कब्जे की शिकायत लेकर आई थी। उसकी भूमि पर नामली के व्यक्तियों द्वारा 5 साल से कब्जा कर रखा था। महिला की शिकायत पर अधिकारियों के दल ने जांच की, जमीन जिले के नामली में हाईवे से लगी हुई है।

जांच पड़ताल में भूमि शोभा उपाध्याय की पाई गई, उसके नाम से रजिस्ट्री भी थी और पावती भी थी। भूमि सर्वे नंबर 376/2 लगभग 2 बीघा जमीन का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपये है। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ तथा तहसीलदार, पटवारी आदि बुधवार को मौके पर पहुंचे और महिला को बेशकीमती जमीन का कब्जा दिलाया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds