October 13, 2024

Free treatment/मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीज को आयुष्‍मान कार्ड से मिला नि:शुल्‍क उपचार

रतलाम ,21सितंबर(इ खबर टुडे) । रतलाम शहर के जवाहर नगर क्षेत्र के निवासी श्री हिम्‍मत गेहलोत को आयुष्‍मान भारत योजना के कारण मेडिकल कॉलेज में उपचार मिला। हिम्‍मत गेंहलोत ने बताया कि वे मार्केर्टिग का कार्य करते है प्रतिमाह लगभग 10 हजार रूपये तक अर्जित करते हैं।

उनको विगत दिनों शासकीय जिला चिकित्‍सालय में जॉच कराने पर डेंगू होने की जानकारी मिली। चिकित्‍सको के परार्मर्श अनुसार उन्‍होने अपना उपचार शासकीय स्‍वशासी चिकित्‍सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में कराया।

उन्‍होने बताया कि डेंगू के समय प्‍लेटलेट कम होने के कारण परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को चिंता होने लगी थी किंतु आयुष्‍मान भारत योजना के कारण उनको मेडिकल कॉलेज में पॉच दिन उचित उपचार मिला। उपचार के बाद हिम्‍मत गेहलोत अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं।

उन्‍होने बताया कि इलाज के दौरान उनको नि:शुल्‍क उपचार मिला। उन्‍होने आयुष्‍मान भारत योजना के लिए सरकार और चिकित्‍सकों को धन्‍यवाद दिया। हिम्‍मत गेहलोत का संपर्क नंबर 7489237313 है ।

You may have missed