December 28, 2024

Aayushman/”वैद्य आपके द्वार योजना” के जरिए घर बैठे निशुल्क चिकित्सा परामर्श

IMG-20211217-WA0024

रतलाम 17 दिसंबर (इ ख़बर टुडे)। मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग ने जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से इस योजना को टेलीमेडिसिन एप के माध्यम से उपलब्ध कराया है । आज के इस सूचना प्रौद्योगिकी के युग मैं चिकित्सा विज्ञान, इंजीनियरिंग का समन्वय रूप टेलीमेडिसिन है। इसके अंतर्गत विशेष रूप से तैयार किए गए ऐप “आयुष क्योर” का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे ।

जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान के निर्देशानुसार इस एप के बारे मे शा.आयु.औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता एवं दवासाज शंकर लाल मुनिया द्वारा ग्राम हतनारा के नागरिकों को जानकारी दी एवं उनके एंड्राइड फ़ोन में एप डाउनलोड करायाऔर बताया कि इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

परामर्श के दौरान चिकित्सक द्वारा आवश्यकता होने पर विभिन्न जांचों को करा कर अपलोड भी कर सकेंगे। इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकेंगे। अधिक आवश्यकता होने पर ही चिकित्सक चिकित्सालय में रोगी को बुलाएंगे। “आयुष क्योर” एंड्रॉयड पर आधारित एक ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। मोबाइल नंबर द्वारा पंजीयन / साइन अप तथा ओ.टी.पी.के माध्यम से सत्यापन होने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के अनुसार चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे ।

चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा एवं परामर्श पत्र प्रेषित किया जा सकेगा। आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से दूर-दराज तक रहने वाले लोगों तक पहुंचाने एवं चिकित्सालय में न पहुंच पाने वाले रोगियों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी।

“आयुष क्योर” एप को नागरिकों के मोबाइल मे डाउनलोड करवाने मे मंगल पटवाना, पप्पू सिंह, बाबूलाल पाटीदार,कृष्णा बैरागी धर्मेंद्र सिंह,आदि कई नागरिकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

अनिल मेहता द्वारा सभी नागरिकों से अपील की गई है की अधिक से अधिक नागरिक इस एप का उपयोग कर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं चिकित्सा लाभ लेवे ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds