December 25, 2024

free medical camp/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीनियर सिटीजन सेवा संस्थान द्वारा वृद्धा आश्रम में आयोजित किया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर

CINER

रतलाम,10मार्च(इ खबर टुडे)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीनियर सिटीजन सेवा संस्थान द्वारा रतलाम विरयाखेड़ी वृद्धा आश्रम में शिव आरोग्य चिकित्सा केंद्र नीमच के डॉक्टरों द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । जिसमें डॉ गर्ग टीना डॉक्टर दीपिका डॉक्टर गुरमीत ने अपनी सेवाएं दी ।

इस शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम में कई वर्षों से अपनी सेवाएं देने दे रही ।गायत्री बाई राधाबाई सपना बाई को उपहार भेंट कर सम्मान किया गया स्वतंत्र पत्रकार लेखिका वैदेही कोठारी एवं फिजियो थेरेपी टीम गर्ग टीना दीपिका गुरमीत का भी उपहार देकर सम्मान किया गया ।

सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं का भी सम्मान किया गया शुभ अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी भूपेंद्र सिंह राठौर एवं श्रीमती कृष्णा राठौर एवं सामाजिक कार्यकर्ता फैयाज मंसूरी संस्था अध्यक्ष राधेश्याम बैरागी जी प्रमोद बोरा जी गणेश बैरागी हीरालाल मालवीय पूजा जैन संस्था सदस्य वृद्धा आश्रम प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर, राहुल सिंह ,सोनू नेका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शबाना खान द्वारा किया गया।

भूपेंद्र सिंह ने कहा महिला हर क्षेत्र में आगे बढ़ गई है अब वह पुरुषो के बराबर है इन्हे अबला समझना गलती करने के बराबर है मेने अपने अब तक के जीवन में कभी किसी महिला को कमजोर नहीं समझा बल्कि कमजोर समझने वाली महिलाओं को एहसास दिलाया कि वह शक्ति का रूप है संस्था स्नरक्षक में हु पर आज इस सफल आयोजन की बधाई की पात्र भी एक नारी है हमारी कार्य वाहक प्रभारी शबाना खान जो स्वयं में मेरे नजरिए में एक आदर्श नारी है ।

वैदेही कोठरी स्वतंत्र पत्रकार समाज आधुनिक युग की और बढ़ रहा है वेस्टन कल्चर को अपनाने के चक्कर में आज कल बच्चे हमारी संस्कृति की और ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैंहमे जरूरत है हमारे बच्चो में भारतीय संस्कृति और तीज त्यौहार से परंपराओं से भी अवगत करवाएं।

राधे श्याम बैरागी बच्चियों को पुराने समय से देवी का अवतार माना गया है हमारी ओर आपकी जिम्मेदारी है कि हम हमारी देवी रूपी मातृ-शक्ति की रक्षा करे ओर नई दिशा में इन्हे आगे बढ़ने के लिए सहयोगी बने।

डॉक्टर गर्ग टीना महिलाओं को सदैव अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाना चाहिए। डॉक्टर गुरमीत पुरानी प्रथाओं का अभी भी अंत हो ना बाकी है जब तक हम उनका अंत नहीं करेंगे महिलाओं का विकास सम्भव नहीं है ।

प्रमोद वोहरा महिलाओं को में किसी क्षेत्र में कम नहीं समझता क्यों की हमारी संस्था में भी महिलाएं हैं और सही गलत का फैसला हमसे अच्छा उनका होता है में टीचर पद से रिटायर हुआ हु और अच्छी शिक्षिका एक महिला अच्छी छात्रा एक बेटी और अच्छी प्रिंसिपल भी एक महिला देखी है ।

पिछले 10 वर्षो से शबाना जी के साथ काम कर रहा हूं वो भी मेरे अब तक के जीवन में एक आदर्श नारी है जो सीनियर सिटीजन के लिए रात दिन सदैव तत्पर रहती हैं में ऐसी मातृ शक्ति को प्रणाम करता हूं।

सामाजिक कार्यकर्ता फयाज मंसूरी आज महीला स्वयं में एक आदर्श है। पुरुष अगर सफलता की ओर बढ़ता है तो उस सफलता की प्रथम सीढ़ी महिला होती है जो एक मां बहन बेटी पत्नी के रूप में उस पुरुष के साथ होती है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds