January 24, 2025

Eye Camp : पूर्व विधायक स्व. सूरजमल जैन की स्मृति में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 6 अक्टूबर को

eye camp

रतलाम,1 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्र्रामीण के पूर्व भाजपा विधायक स्व.सूरजमल जैन की स्मृति में आगामी 6 अक्टूबर को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। काटजू नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में आयोजित इस शिविर के बाद आर्थिक रुप से अक्षम और निर्धन व्यक्तियों का निशुल्क आपरेशन भी करवाया जाएगा।

श्री सूरजमल जैन स्मृति न्यास के संयोजक अशोक कुमार जैन ने बताया कि निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 6 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगा। नेत्र शिविर का शुभारंभ एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्यआतिथ्य में होगा। जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय,ग्र्रामीण विधायक मथुरालाल डामर,आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथिी के रुप में उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी करेंगे।

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में लायंस नेत्रालय जावरा के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। श्री जैन ने नागरिकों से आग्र्रह किया है कि वे अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित होकर नेत्र शिविर का लाभ उठाएं।

You may have missed