free tools/दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण कार्यक्रम 26 मार्च को
रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर 17 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु चयन शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में जनपद पंचायत रतलाम, विकासखण्ड सैलाना, बाजना, नगर निगम, नगर परिषद् धामनोद, नामली तथा सैलाना के कुल 170 दिव्यागजनों का परीक्षण किया जाकर 115 दिव्यांगजनों का चयन किया गया, जिन्हें 26 मार्च को रंगोली सभागृह मित्र निवास रोड रतलाम पर प्रातः 11.00 से 3.00 बजे तक एलिम्को उज्जैन द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में कुल 198 उपकरणो का वितरण किया जाएगा जिनमें 53 मोट्रेट ट्राईसाईकिल, 18 ट्राईसाईकिल, 16 व्हील चेयर, 66 बैसाखी, 11 वाकिंग स्टीक, 11 कृत्रिम हाथ-पैर, 18 श्रवण यंत्र, मंदबुद्धि बच्चों के लिए 4 एमएसआईडी कीट तथा 1 सी.पी. चेयर का वितरण किया जाएगा। चयनित निःशक्तजन उपकरण प्राप्ति हेतु परीक्षण के समय एलिम्को द्वारा दी गई रसीद लाना अनिवार्य है।
शिविर स्थल पर स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था, निःशक्तजनों के पंजीयन, उपकरण वितरण की सूची बनाने आदि कार्यों हेतु आवश्यकतानुसार संबधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी, शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे मंच व्यवस्था, सत्कार, टेंट, माईक, पाण्डाल, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, दिव्यांगजनो एवं नागरिकों के बैठने हेतु उपयुक्त व्यवस्था, पंजीयन हेतु काउंटर, लंच पैकेट आदि समुचित व्यवस्थाओं हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुखखक्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कौ सांपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम शहर शिविर के नोडल अधिकारी एवं आयुक्त नगर निगम रतलाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रतलाम सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है।