November 14, 2024

रतलाम / मुक्त घुमक्कड, अर्द्धघुमक्कड समुदाय के विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा

रतलाम,13 नवंबर(इ खबर टुडे)। विमुक्त घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित सीड परियोजना अन्तर्गत विमुक्त घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु समुदाय के विद्यार्थियों के लिए बडी फार स्टडी एनजीओ द्वारा निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों हेतु उच्च शैक्षणिक संस्था की प्रवेश परीक्षा जईई, नीट, कलेट, एनडीए इत्यादि एवं स्नातक उपाधि में अध्ययनरत, उत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु शासकीय सेवा चयन परीक्षा यूपीएससी, स्टेट पीएससी, आरआरबी, बैंकिंग इंश्योरेंस, पीएसयू, स्टेट एण्ड सेन्ट्रल पुलिस इत्यादि हेतु उक्त समुदाय के विद्यार्थी निःशुल्क उक्त परीक्षाओं की तैयारी हेतु इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उक्त योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी https://www/buddy4study.com/register एवं कार्यालय पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पुराना कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल रतलाम में दूरभाश क्रमांक 07412-220303 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

You may have missed

This will close in 0 seconds