Fraud : बैैंक की असिस्टेन्ट मैनेजर को फोन काल करके लगाया एक लाख का चूना,धोखाधडी का मामला दर्ज
रतलाम,24 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आम लोगों को फोन काल करके उनके एटीएम या क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछ कर धोखाधडी किए जाने के मामले तो सामने आते ही रहते है,लेकिन फोनकाल के जरिये बैैंक की असिस्टेन्ट मैनेजर को एक लाख रु. का चूना लगाने का रोचक मामला शनिवार को सामने आया।
धोखाधडी की यह घटना सेन्ट्रल बैैंक आफ इण्डिया की रेलवे कालोनी ब्रान्च मेंअसिस्टेण्ट मैनेजर श्रीमती ललिता कुमारी शर्मा 36 वर्ष के साथ हुई। पुलिस को की गई रिपोर्ट में शक्ति नगर निवासी श्रीमती शर्मा ने बताया कि अपने बैैंगलुरु स्थित मकान को किराये से देने के लिए उन्होने नोब्रोकर डाट काम (nobroker.com) नामक वेबसाइट पर विज्ञापन डाला था। विगत दिनांक 17 अक्टूबर को अवधेश कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल न.9707399051 से उनके पति अमित कुमार वर्मा को फोन किया और मकान किराये से लेने के सम्बन्ध में चर्चा की। चूंकि अमित कुमार शर्मा बेहद व्यस्त रहते है,इसलिए उन्होने अवधेश कुमार को अपनी पत्नी श्रीमती ललिता के मोबाइल नम्बर पर बात करने को कहा। अवधेश कुमार ने श्रीमती ललिता को फोन किया और उनसे मकान किराये पर लेने की चर्चा की। मकान किराये की उनकी चर्चा दो तीन बार हुई। दिनांक 19 अक्टूबर की रात करीब साढे आठ बजे अवधेश कुमार ने फिर से श्रीमती शर्मा को फोन किया और किराये की राशि आनलाइन देने के लिए अपने मास्टर कार्ड को उनके बैैंक खाते से जोडने की बात कही। आरोपी अवधेश कुमार ने श्रीमती शर्मा से कहा कि वे केवल एक रुपया अवधेश कुमार के खाते में ट्रांसफर करें जिससे कि खाते से राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरु की जा सके। अवधेश कुमार के कहने पर श्रीमती शर्मा ने एक रुपया अवधेश कुमार के खाते में ट्रांसफर किया। कुछ ही देर में एक रुपया फिर से श्रीमती शर्मा के खाते में आ गया। इसके बाद अवधेश कुमार ने श्रीमती शर्मा को एक लाख रु.अपने खाते में ट्रांसफर करने को कहा। उसने कहा कि जिस तरह एक रुपया आपके खाते में वापस आ गया है,उसी तरह एक लाख रु. भी उनके खाते में वापस आ जाएगा। अवधेश कुमार के झांसे में आकर श्रीमती शर्मा ने अवधेश कुमार के खाते में 1 लाख 4 हजार 995 रु. ट्रांसफर कर दिए। एक लाख रु. ट्रांसफर करने के बाद बहुत देर तक जब उनकी राशि उनके खाते में वापस नहीं आई,तो श्रीमती शर्मा को शक हुआ। उन्होने अवधेश कुमार को फोन लगाकर अपनी राशि वापस मांगी। लेकिन उसने रुपए वापस नहीं किए। श्रीमती शर्मा लगातार तीन चार दिन तक उक्त अवधेश कुमार को फोन लगाकर रुपए वापस देने को कहती रही,लेकिन उसने रुपए वापस नहीं किए। आखिरकार श्रीमती शर्मा औद्योगिक थाने पर पंहुची और उन्होने पुलिस को अपनी कहानी बताई। पुलिस ने श्रीमती शर्मा की रिपोर्ट पर उक्त मोबाइल धारक अवधेश कुमार के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है।