April 20, 2024

Fraud : रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट के लिए 5 करोड का लालच देकर जावरा निवासी व्यवसाई के साथ 22 लाख से ज्यादा की धोखाधडी,4 लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज

रतलाम,1 जून (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा निवासी प्रॉपर्टी व्यवसाई को रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट के जरिये पांच करोड का फायदा दिलाने के नाम पर चण्डीगढ के चार व्यक्तियों द्वारा 22 लाख से ज्यादा का चूना लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधडी के शिकार व्यक्ति की रिपोर्ट पर चार आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन्द्रा नगर जावरा निवासी प्रॉपर्टी व्यवसाई नंदकिशोर पिता शंकरलाल राठौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट बेचने के नाम पर चण्डीगढ निवासी चार व्यक्तियों ने उसे 22 लाख 60 हजार रु. का चूना लगा दिया। ये रकम उसने अपने घर के गहने गिरवी रखकर,अपने ससुर के रिटायरमेन्ट की राशि और अपने दोस्तों से उधार लेकर इकट्ठा की थी।

पुलिस को की गई अपनी लिखित शिकायत में नंदकिशोर पिता शंकरलाल राठौर 48 ने बताया कि आरोपी अजीत सिंह पिता हरजीत सिंह खडूजा,हरजीत सिंह उर्फ हैरी पिता अजीत सिंह खडूजा नि.माया गार्डन सिटी चण्डीगढ शवी वर्मा नि.रायल बिजनेस पार्क सिटी जीरकपुर चण्डीगढ और जतिन्दरपाल सिंह नि.दिल्ली ने मिलकर उससे रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट के नाम पर 22 लाख 60 हजार रु. हडप लिए। अपनी शिकायत में नंदकिशोर ने बताया कि प्रापर्टी के व्यवसाय के सम्बन्ध में एक मित्र के कहने पर उसने चण्डीगढ निवासी अजीत सिंह और उसके पुत्र हरजीत सिंह उर्फ हैरी से बातचीत की थी। इसी सिलसिले में वह जनवरी 2022 में अजीत सिंह और उसके पुत्र हरजीत सिंह से मिलने चण्डीगढ गया था,जहां उन दोनो ने नंदकिशोर की जमकर आवभगत की और उसे होटल में रुकवाया था। प्रापर्टी का सौदा नहीं जमने के कारण नंदकिशोर वहां से लौट आया था। इसके बाद मार्च 2022 में वह दोबारा चण्दीगढ मे प्रापर्टी के व्यवसाय के लिए अजीत सिंह और हरजीत सिंह से मिला और उन्होने नंदकिशोर को दिल्ली के कथित प्रापर्टी ब्रोकर जतिन्दरपाल सिंह से मिलवाया। नंदकिशोर का इन तीनो व्यक्तियों से प्रापर्टी का कोई सौदा नहीं जमा और नंदकिशोर चण्डीगढ से वापस जावरा लौटने वाला था कि जतिन्दरपाल सिंह ने उसे बताया कि रुडकी में रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट पडा है,जिसे शवी वर्मा नि. चण्डीगढ की कम्पनी ने 22 लाख 60 हजार रु.में खरीदने का सौदा किया है। लेकिन बारिश होने का कारण शवी वर्मा की कम्पनी ये रकम जमा नहीं करवा पाई है। उन्होने नंदकिशोर को कहा कि अगर ये रेडियो एक्टिव प्रोडक्ट खरीद लिया जाए तो पांच दिन में दस करोड का फायदा हो जाएगा,जिसमें से 5 करोड रु. नंदकिशोर को मिल जाएंगे।

पांच करोड रु. के लालच में नंदकिशोर ने जावरा आकर अपने घर के गहने गिरवी रखे,अपने ससुर जी के रिटायरमेन्ट की रकम ली और अपने दोस्तों से उधार करके 22लाख 60 हजार रुपए उक्त चारों आरोपियों को दे दिए। नंदकिशोर को उम्मीद थी कि 22 लाख 6 हजाक देने के पांच सात दिन में उसे 5 करोड रु. मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नंदकिशोर से रकम मिलने के बाद चारों आरोपी तरह तरह के बहाने बनाने लगे और नंदकिशोर को एक फूटी कौडी तक वापस नहीं मिली।

नंदकिशोर से रुपए लेने के बाद चारों आरोपी शुरुआत के कुछ दिनों तक फायदा होने की उम्मीद बंधाते रहे फिर धीरे धीरे उन्होने नंदकिशोर का फोन उठाना ही बन्द कर दिया। जब लम्बा वक्त गुजर गया तब नंदकिशोर को एहसास हुआ कि उसे ठग लिया गया है। ठगे जाने का एहसास होने के बाद पीडीत नंदकिशोर राठौर पुलिस के पास पंहुचा और उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

जावरा शहर पुलिस ने नंदकिशोर की शिकायत की जांच के बाद प्रथम दृष्टया साक्ष्य सामने आने पर नंदकिशोर की रिपोर्ट पर अजीत सिंह खडूजा,हरजीत सिंह पिता अजीत सिंह शवी वर्मा तीनो निवासी चण्डीगढ और जतिन्दरपाल सिंह निवासी दिल्ली के विरुद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है। जावरा शहर पुलिस थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि चार आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी और ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds