Pi क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जाने क्या है पूरा मामला

Fraud happening in the name of investment in Pi cryptocurrency, know what the whole matter is.
Pi cryptocurrency:जब से पाई क्वाइन लांच हुआ है, लोगों में क्रिप्टो करंसी के नाम पर भारत में भी काफी रुचि बढ़ी है। इसी कारण लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। रोहतक के आजाद नगर में एक युवक से क्रिप्टो करंसी के नाम पर 25 लाख 75 हजार रुपये ठग लिए। रोहतक साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल कुछ हाथ नहीं लगा है।
फेसबुक पर लड़की दोस्ती पड़ी भारी
आजाद नगर निवासी मोहित की फेसबुक पर इसी साल जनवरी महीने में रिया अग्रवाल नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद व्हट्सएप पर भी उनकी बातचीत होती रही। फरवरी में रिया अग्रवाल ने क्रिप्टो करंसी यूएसडीसी के बारे में जानकारी दी और निवेश करने पर अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। मोहित उसके झांसे में आ गया। इसके बाद रिया अग्रवाल ने मोहित को एक वेबसाइट का लिंक भेजा।
उस लिंक पर मोहित ने क्लिक किया तो एक वेब पेज खुल गया। पेज पर आईडी पंजीकृत करने के लिए बताया गया। पंजीकरण के बाद उस पर अकाउंट बन गया। शुरूआत में उसे 500 यूएसडीसी क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए कहा गया। इसके बाद मोहित को टैक्स भरने के लिए गया। मोहित ने सबसे पहले 16 फरवरी को दिए गए एक बैंक अकाउंट नंबर में ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये भेज दिए।
इसके बाद उसके अकाउंट में 500 यूएसडीसी नजर आने लगे। इसके बाद युवक अलग-अलग समय में युवती के कहे अनुसार क्रिप्टो करंसी में निवेश करता रहा। इस प्रकार उसने कुल 25 लाख 75 हजार रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन जब कमाया गया लाभ निकालने का समय आया तो उसे बताया गया कि लाभ ज्यादा हो गया है, इसलिए केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार टैक्स भरना पड़ेगा।
14 लाख 85 हजार रुपये का टैक्स मांगा
मोहित ने रिया अग्रवाल से बात की तो उसे बताया गया कि 14 लाख 85 हजार 300 रुपये टैक्स भरना पड़ेगा।रिया ने भरोसा दिलाने के लिए एक पासपोर्ट की फोटोकॉपी उसके पास भेज दी, जिस पर अग्रवाल रिया लिखा हुआ था। मोहित को उसकी बातों पर भरोसा हो गया, लेकिन टैक्स भरने के लिए थोड़ा समय मांगा। मोहित ने शुरूआत में टैक्स के तौर पर 25 हजार रुपये बैंक अकाउंट में भेज दिए। जांच के बाद उसे पता चला कि उसके साथ क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर फर्जी वेबसाइट, फर्जी पासपोर्ट, फर्जी पेज, फर्जी अकाउंट के जरिए कुल मिलाकर 25 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की है। बाद में मोहित ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी।
मामले की जांच जारी
साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ साक्ष्य नहीं मिले हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के ठगी के मामलों से बचना चाहिए। लोग झांसे में लेकर इस प्रकार के ठगी के मामलों को अंजाम देते हैं।