April 29, 2024

Sahara India/दैनिक बचत योजना के नाम पर सहारा इंडिया कंपनी द्वारा 01 लाख से भी अधिक की राशि का धोखाधड़ी का मामला सामने आया

रतलाम,30नवम्बर(इ खबर टुडे)।जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा 32 प्रकरणो की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जावरा निवासी शकील शाह ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थी द्वारा सहारा इंडिया की आलोट शाखा में दैनिक बचत योजना के तहत 1 लाख 7600 रुपए जमा किए गए थे। परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद जब प्रार्थी द्वारा राशि निकलवाना चाही तो भुगतान नहीं किया जा रहा है।

प्रार्थी एक दुर्घटना में घायल हो गया है जिसके चलते उपचार के लिए रुपयों की सख्त आवश्यकता है। सहारा इंडिया से रुपए दिलाने का कष्ट किया जाए। प्रकरण निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रेषित किया गया है।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम धामनोद निवासी बसन्तीलाल परिहार ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी द्वारा प्राथमिक विद्यालय गोवर्धनपुरा तहसील सैलाना में शाला प्रभारी द्वारा किचन शेड का ठेका 2 लाख रुपए में दिया गया था। प्रार्थी द्वारा कार्य पूर्ण कर देने के बाद भी 25 हजार रुपए लेना शेष है, जब भी शाला प्रभारी से राशि देने की बात की जाती है तो उनके द्वारा टालमटोल कर दिया जाता है। उक्त कार्य पूर्ण किए हुए करीब डेढ साल हो चुका है और प्रार्थी को अभी तक शेष 25 हजार रुपए की राशि नहीं मिल पाई है। प्रकरण निराकरण हेतु डीईओ रतलाम तथा सीईओ जनपद पंचायत सैलाना को भेजा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds