December 24, 2024

भूतेड़ा टोल पर लूट की योजना बनाते हुए कंजर गिरोह के चार सदस्य हथियारो सहित गिरफ्तार,दो आरोपी फरार

loot gang

रतलाम,11 अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिले की जावरा पुलिस ने भूतेड़ा टोल से रूपये बनाते कंजर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए लूट की योजना को विफल कर दिया। गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त किए जाने वाले धारदार हथियार तलवार,चाकू इत्यादि भी जब्त किये गए है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को चोरी एवं लुट से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं जावरा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मे के मार्गदर्शन में ओ.क्षेत्र.जावरा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम के नेतृत्व में थाना औ.क्षेत्र. जावरा की टीम बनाकर चोरी एवं लुट की वारदात में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। बीती रात टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि छः व्यक्ति ग्राम उनखेडी रोड नाले के पास बैठकर भुतेडा टोल से रुपये लुटने की साजिश रच रहे है, जिनके पास हथियार भी है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है।

सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा जिसमें दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 2. कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 3. संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा 4 . सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 32 साल निवासी उकेडिया कजंर बताया। इनके दो फरार साथी आरोपीगणो का नाम पूछने पर 1. राजकुमार पिता जगदीश कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा 2. अरुण पिता नागर कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा बताए गए ।

आरोपीयो की वैधानिक तलाशी पृथक पृथक लेने पर दो खटकेदार चाकु , काले कलर के 4 फेस मास्क, एक किसान टार्च, एक हाकी का डंडा, एक तलवार व एक पेचकस , एक लोहे का सरीया आगे से मुडा हुआ, एक सेलोटेप टेप तथा एक 20 फीट रस्सी का टुकडा आदि मिले। जिन्हें विधिवत जप्त कर थाना औ.क्षेत्र. जावरा पर अपराध क्रमांक -223 /24 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट गिरोह को पकड़ने में  थाना प्रभारी औ.क्षेत्र जावरा निरीक्षक मुनेन्द्र गोतम , उ.नि. विजय सिंह बामनिया , उ.नि. राकेश मेहरा, प्रआर.624 लक्ष्मीचंद पटेल, आर. 196 महेन्द्र सिंह , आर. 596 भुपेन्द्र सिंह, आर. 992 अर्जुन चंदेल , आर. 517 दीपराज सिह , आर. 252 मनोहर गायरी , आर. 666 विनोद, आर. 23 रवि कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds