पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी के दो मंत्री समेत चार नेता भेजे गए जेल, हाई कोर्ट ने ज़मानत पर लगाई रोक
कोलकाता,18 मई (इ खबरटुडे)।पश्चिम बंगाल में नारदा स्टिंग मामले में ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों समेत चार नेताओं को सोमवार रात कोलकाता की प्रेसिडेंसी जेल भेज दिया गया. सीबीआई ने सोमवार को दिन में मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फ़िरहाद हकीम, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को गिरफ़्तार किया था.
सीबीआई इन नेताओं को उनके घरों से पूछताछ के लिए कोलकाता में निज़ाम पैलेस स्थित अपने दफ़्तर लेकर आई थी जहाँ उनको गिरफ़्तार कर लिया गया. शाम को सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों नेताओं को अंतरिम ज़मानत दे दी थी मगर रात को कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस फ़ैसले पर रोक लगा दी.
हाई कोर्ट की डिवीज़न बेंच ने विशेष अदालत के फ़ैसले पर स्थगन आदेश जारी करते हुए अभियुक्तों को अगले आदेश तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया.समाचार एजेंसियों ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चारों नेताओं को सोमवार रात को मेडिकल जाँच के बाद कड़ी सुरक्षा में जेल ले जाया गया.
इस दौरान चारों अभियुक्तों के परिवार के लोग जेल के बाहर मौजूद थे.
सोमवार को अपने नेताओं को सीबीआई दफ़्तर ले जाए जाने के बाद बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक सीबीआई के दफ़्तर के सामने घंटों प्रदर्शन करने लगे.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सीबीआई के दफ़्तर गईं और वहाँ कई घंटे रहीं. सीबीआई दफ़्तर से निकलते वक़्त उन्होंने पत्रकारों से कहा “अदालत फ़ैसला करेगी”. पार्टी सांसद पार्थ चटर्जी ने कहा है कि तृणमूल अपने नेताओं की गिरफ़्तारी को अदालत में चुनौती देगी.