mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सातरुण्डा हादसे में चार मृतकों की हुई शिनाख्त,दो अभी भी अज्ञात,आरोपी ट्रकचालक पुलिस हिरासत में

रतलाम,4 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सातरुण्डा चौराहे पर हुए सडक हादसे के कुल छः मृतकों में से चार की शिनाख्त हो गई है,जबकि दो अभी भी अज्ञात है। बिलपांक पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार,ट्रक क्र.RJ 37 GA 8319 रतलाम से इन्दौर की ओर जा रहा था और इस ट्रक में भैसे सवार थी। सातरुण्डा चौराहे पर अचानक ट्रक के टायर बर्स्ट हो गए और ट्रक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में छः लोगों की मौत हो गई।

छः मृतकों मेंसे चार की शिनाख्त हो गई है। इनके नाम भरत चंगेसिया 40 नि.लेबड,पारस पाटीदार 45 नि.सिमलावदा,भंवरलाल नि.बखतगढ जिला धार और किरण पति मुन्नालाल डामर नि.घोडापाडा बताए गए हैं। दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है,इनमें एक महिला और एक पुरुष है।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है,लेकिन उसका नाम अभी उजागर नहीं किया गया है। घटनास्थल से दुर्घतनाग्रस्त ट्रक को हटा दिया गया है और फोरलेन का यातायात ,सुचारु ढंग से प्रारंभ हो गया है।

Related Articles

Back to top button