श्री नित्यानंद आश्रम पर हुआ गुरु पुष्य नक्षत्र में राजराजेश्वर महादेव मन्दिर निर्माण का शिलान्यास
रतलाम,25 फरवरी(इ खबर टुडे)। श्री नित्यानंद आश्रम सागोद रोड पर आज गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर श्री राज राजेश्वर महादेव का भव्य मंदिर बनाने हेतु श्री श्री 1008 नर्मदानंद जी बापजी के पावन सानिध्य में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के कर कमलों से श्री नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन लाल व्यास, समस्त ट्रस्टी गण एवं भक्त मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में शिलान्यास हुआ
श्री नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मन्दिर बनाने की भावना परम पुज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 राजानंदजी बापजी द्वारा वर्ष 2001में प्रकट की थी जिसे अपने गुरु का संकल्प एवं आदेश समझ मूर्त रुप देने की श्री श्री 1008 नर्मदानंदजी बापजी ने ठान कर अपने गुरु के नाम पर राजराजेश्वर महादेव नाम रख सभी भक्तों के बिच यह मन्दिर बनाने का निर्णय लिया
श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर में शिव पंचायत के साथ परम पूज्य गुरुदेव अवधूत श्रीगुप्तानंद भगवान एवं श्री श्री 1008 राजानंदजी बापजी की प्रतिमा भी विराजित होगी।
पूर्ण मंदिर को भव्यता एवं निर्माण मकराना के मार्बल से ख्यात मंदिर निर्माता श्री भरतभाई सोमपुरा राजस्थान के निर्देशन में कुशल कारीगरों द्वारा की जावेगी श्री राजराजेश्वर महादेव मन्दिर का निर्माण कार्य तेज गति से 15 माह में पूर्ण होने की योजना है।