January 26, 2025

Malwa Media Fest 2025 : पूर्व रॉ एजेंट लकी बिष्ट ने कहा भारत के हर युवा को सेना में जाना चाहिए; पंचायत वेब सीरीज के अभिनेता दुर्गेश कुमार बोले मेहनत का कोई विकल्प नहीं

Malwa Media Fest 1

रतलाम,25 जनवरी(इ खबर टुडे)। मालवा मीडिया फेस्ट के दूसरे दिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की प्रथम हिंदू प्रेसिडेंट रश्मि सामंत ने कहा कि रतलाम सहित भारत के विद्यार्थी भी दुनियां की किसी भी विश्वविद्यालय में जा सकते हैं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए रश्मि ने बताया कि अंग्रेजों के समय से ही पश्चिम देश भारत कों तलवार से नहीं हरा पाए तो कलम से हराने का सोचा। भारत को बल से हराना संभव नहीं इसलिए अंग्रेजों ने छल से हराया।
रश्मि ने कहा कि भारतीय समाज महिला प्रधान समाज रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि रिस्क लेने और संघर्ष करने से ना डरे यही भारत की पहचान है।

दूसरे सत्र “सुरक्षा, सिनेमा एवं समाज” में raw के पूर्व एजेंट लकी बिष्ट ने सीक्रेट सर्विसेज की दुनिया के रोमांचकारी अनुभव साझा किए। लकी बिष्ट ने कहा कि रो एजेंट जब तक काम करते हैं तब तक उन्हें कोई नहीं पहचानता। लेकिन निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर समाज से प्रेम एवं प्रसिद्धि मिलती है। इस दौरान लकी बिष्ट ने अपने इजरायल ट्रेनिंग के कठोर प्रशिक्षण अनुभवों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा एक बार सेना में जरूर जाए।यह जीवन में अनुशासन सिखाती है। लकी बिष्ट पर लिखी गई बायोग्राफी rawhit man पर भी बात की गई। यह पुस्तक प्रकाशन के मात्र 21 दिनों में बेस्ट सेलर बनी, जो एक सीक्रेट एजेंट की कहानी पर आधारित है।

तीसरे सत्र थिएटर की दुनिया में पंचायत वेब सीरीज के प्रसिद्ध कलाकार दुर्गेश कुमार ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं से कहा कि किताबो से दोस्ती करो जीवन बदल जाएगा। जीवन में जो करना है वह स्पष्ट होना चाहिए। इस दौरान दुर्गेश कुमार ने रतलाम में अपने थिएटर के दिनों के कई पुराने किस्से साझा किए। युवाओं से बातचीत करते हुए दुर्गेश कुमार ने कहा कि मेहनत का विकल्प कुछ नहीं है। मैं सफल हूं क्योंकि मैं मेहनत करता हूं। इस दौरान अपना उन्होंने अपना फेमस डायलॉग “देख रहे हो विनोद” भी सुनाया।

इसके बाद मालवा मीडिया फेस्ट के आखिरी पैनल डिस्कशन सत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री सौम्या पांडे ने सिनेमा में महिलाएं विषय पर अपने विचार रखें। मध्य प्रदेश के जबलपुर से निकलकर भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने वाली सौम्या पांडे ने कहा कि युवा माता पिता की सलाह को बोझ ना समझें। जीवन में आगे बढ़े लेकिन भारतीय मूल्यों को कभी नहीं छोड़े। अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए सौम्या ने कहा कि उनका यही प्रयास है कि समाज में गुणवत्ता परक एवं युवाओं को दिशा देने वाला कंटेंट और फिल्में ला सके। सौम्या पांडे प्रसिद्ध बॉलीवुड निदेशक अब्बास मस्तान के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही है।

दिन भर चले इन छात्रों में युवाओं की विशेष भागीदारी रही। रतलाम के प्रमुख स्कूल और कॉलेजे से युवाओं के साथ में आज के सत्रों में विभिन्न कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया। मालवा मीडिया फेस्ट के समापन में रतलाम में पहली बार मुंबई से आई कलाकारों की टीम ने लोकमाता अहिल्याबाई पर सुन्दर नाट्यमंचन प्रस्तुत किया।

इस दौरान मालवा मीडिया फेस्ट मैं हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। अहिल्याबाई पर आलेख लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीएम राइस स्कूल से राधिका सोलंकी, द्वितीय स्थान पर उत्कर्ष विद्यालय से चित्रांश एवं तृतीय सीएम राइज स्कूल से केशवी दाषोत्तर रहे।
रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पार्वती तितिक्ष द्वितीय स्थान पर मोक्ष सिंह और तृतीय स्थान पर भूपेश रहे।

You may have missed