mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने किया

रतलाम,14मई(इ खबर टुडे)। आज दिनांक 14 मई 2023 रविवार को पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के निवास स्थान पावर हाउस रोड पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया गया। पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा द्वारा पुष्पमाला पहनाई गई तथा माहेश्वरी समाज, भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासियों ने मोतियों की माला से स्वागत किया।

इसमें पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, सनातन सोशल ग्रुप के मुन्नालाल शर्मा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पवन सोमानी, गोपाल काकानी, अर्चित डागा, श्रेय काकानी, कैलाश मालपानी ,विशाल जायसवाल, पप्पू माहेश्वरी, पंकज गगरानी, द्वारका धुत, नरेंद्र बाहेती, राजेश चौखड़ा, भूपेंद्र चिंचानी, रवि पवार, हरिशंकर शर्मा, सोनू चौहान, सुनील मुंजाल, महेंद्र चौहान, राहुल मुंजाल, प्रकाश राठौड़, रितेश परवाल, मनीष खंडेलवाल, राजेश चौखड़ा,बलवीर सिंह सोढ़ी , विदित्य परवाल आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button