February 1, 2025

Warned people: सुबह एक्शन मोड में दिखे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, लोगो को दी चेतावनी (देखिये लाइव विडियो )

HIMMAT

रतलाम, 05 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आज सुबह 8.30 बजे जब सड़क पर सब्जी की गाड़ी लगाने वाले अपनी पीड़ा बताने पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के यहा पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। हिम्मत कोठारी उनके साथ बाजार पहुंचे और चौमुखी पुल से लेकर घांस बाजार तक सड़क पर सभी गरीब सब्जी वालो के लिए स्थानीय लोगो से भिड़ गए। सब्जी बेचने वालो की पीड़ा से आहात कोठरी ने कह दिया की सड़क पर बैठने वाले बैठ कर यही धंधा करेगे।

कोठरी ने स्थानीय रहवासीयो से कहा की अगर तुमको तकलीफ है तो नगर निगम जाकर कहो की इनकी रसीद न बनाए। गरीबों के हित में आज बहुत आक्रोश में नजर आए और कहा की पैसा कमा लिया तो अब तुमसे गरीबों की पीढ़ा दिखना बंद हो गई है । करीब आधे घण्टे चली इस बहस में वो सभी रहवासियों को चेतावनी देकर आए की ये सब्जी वाले और ठेले वाले यही खड़े रह कर धंधा करेगे मे इनके साथ हु। इसके बाद हिम्मत कोठरी गुस्से में चौमुखी पुल से घास बाजार तक पैदल आये।

You may have missed