May 6, 2024

पीएलएचआईवी व उनके लिए सेवारत कार्मिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए राजस्थान एआरटीसी फेडरेशन का गठन

अजमेर,14नवम्बर(इ खबर टुडे)। भारत वर्ष में एचआईवी/एड्स के साथ जीने वाले तथा उन्हें सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों व स्वयंसेवकों के संपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ्य एवं आर्थिक विकास हेतु ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एआरटी सेंटर का गठन किया गया है। इस फेडरेशन के तत्वावधान में राजस्थान एआरटीसी फेडरेशन का गठन करने के उद्देश्य से राज्य के एआरटी सेंटर्स के कार्मिकों की बैठक का आयोजन अजमेर में दिनांक 13 नवंबर 2022 को किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के कार्मिकों ने उपस्थिति दी।

उक्त जानकारी देते हुए यतीश अग्रवाल डाटा मैनेजर अजमेर ने बाताया कि बैठक का आयोजन राष्ट्रीय गान के साथ करते हुए फेडरेशन के सदस्यों का चुनाव सर्वसहमति से किया गया। राजस्थान एआरटीसी फेडरेशन की प्रथम कार्यकारिणी में राज्य के एआरटी सेंटर्स से अध्यक्ष कातीन रावल, डाटा मैनेजर उदयपुर, उपाध्यक्ष रामदयाल बैरवा जयपुर, सचिव यतीश अग्रवाल अजमेर, सह सचिव हरीश श्रीवास्तव भीलवाड़ा, कोषाध्यक्ष बच्चुसिंह बैरवा डंूगरपूर एवं कार्यकारिणी सदस्य चंद्रकान्त शर्मा स्टाफ नर्स एवं अजय कुमार झुंझनु, सलीम खान परामर्शदाता, रवी कुमार फार्मासिस्ट अजमेर गौरव जाशी लेब टेक्निशियन उदयपुर को मनोनित किया गया। संदीप राठौर राष्ट्रीय समन्वयक ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ एआरटीसी चुनाव अधिकारी रहे।
नवनियुक्त अध्यक्ष कातीन रावल द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स से जी रहे रोगियों हेतु एचआई/एड्स एक्ट 2017 लाया गया है इस कानून के प्रावधानों को लागू करते हुए इसमें दिये अधिकारों के प्रति कम्युनिटी को जागरूक करना तथा उनके लिये बनाये गये प्रावधानों को विभिन्न संस्थान, उपक्रमांे, चिकित्सालयों, राज्य एवं केंद्र सरकार के विभागों में लागू करने के लिए जानकारी का प्रसार किया जायेगा। साथी ही एड्स रोगियों के लिए कार्यरत कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए विधि सम्मत प्रयास करने के प्रस्ताव पारित किये गये।

उपाध्यक्ष रामदयाल बैरवा जयपुर ने बताया कि जिस प्रकार एड्स रोगियों के लिए एक्ट में प्रावधान रखे गये हैं उसी प्रकार रोगियों के लिए कार्य कर रहे व्यक्ति समूह के सामाजिक, स्वास्थ्य एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए भी प्रावधान सम्मिलित करवाने हेतु कानून निर्माण समिति के समक्ष प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित किया गया है। आगामी 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तर पर फेडरेशन के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जाने का प्रस्ताव रखा।

बैठक का समापन कोषाध्यक्ष बच्चु सिंह बैरवा ने करते हुए सभी का अभिवादन किया एवं सह सचिव हरीश श्रीवास्तव भीलवाड़ा ने आभार प्रकट किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds