Pi Wallet Passphrase Key भूल गए तो चिंता नहीं करें, नया वॉलेट बनाने के लिए अपनाएं यह तरीका

Pi Wallet: छह साल पहले जब पाई की माइनिंग शुरू हुई थी तो बहुत से लोगों ने इसे फर्जी समझा और कभी माइनिंग की तो कभी नहीं। अब 20 फरवरी को जब पाई क्वाइन लांच हुआ तो चारों तरफ इसी की चर्चा है। क्रिप्टो बाजार में Pi Coin ने हलचल मचाई हुई है। चारों तरफ इसकी लोकप्रियता के चर्चें तथा हर कोई अब इसी के बारे में सवाल जवाब कर रहा है।
यदि आपने पाई माइनिंग की थी और आप Pi Wallet Passphrase Key भूल गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आप इसे रिकवर कर सकते हैं या अपना नया वॉल्ट बना सकते हैं। हम आपको इसकी जानकारी स्टेट वाइज दे रहे हैं।
रिकवरी के केवल कुछ ही ऑप्शन
यदि आप अपने वॉलेट की पासफ्रेज़ की भूल गए हैं तो इसकी रिकवरी के कुछ ही ऑप्शन हैं। यदि यह ऑप्शन आपने ऑन नहीं किए हैं तो फिर आपको नया वालेट ही बनाना पड़ेगा। इसके अलावा रिकवरी का कोई ऑप्शन नहीं है।
यदि आपने आपना वालेट बनाते समय मोबाइल डिवाइस को Fingerprint ID, Face ID या कोई अन्य बायोमेट्रिक स्वीकृति के रुप में सेट किया है तो फिर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हीं बायोमेट्रिक ट्रिक्स के जरिये आपके वालेट का पासफ्रेज रिकवर किया जा सकता है। इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।
कैसे करें पासफ्रेज को रिकवर
यदि आपने अपने पाई वालेट क्रिएट करते समय बायोमेट्रिक सिस्टम ऑन किया है तो फिर आपको इस प्रकार से अपने पासफ्रेज को रिकवर करना हो। सबसे पहले अपना पाई ब्राउजर खोले। उसके बाद इसमें वालेट का ऑप्शन आएगा।
जब आप वालेट पर क्लिक करेंगे तो यह आपसे बायोमेट्रिक ऑप्शन मांगेगा। इसमें आप Unlock With Fingerprint पर क्लिक करें। यदि आपने बायोमेट्रिक सेटिंग की है तो आपका वालेट खुल जाएगा।
आपका वालेट खुलने पर ऊपर दाईं ओर Settings पर क्लिक करें। इसमें Show my passphrase के साथ में Show पर क्लिक करें। आपको अपना पासफ्रेज दिखाई देगा, जिसको आप सुरक्षित लिखकर रख लें। या इसकी कॉपी सुरक्षित कर लें ताकि भविष्य में आपको परेशानी नहीं आए।
क्वाइन माइग्रेशन से पहले नया वालेट बनाने की सुविधा
यदि आप अपने पाई वालेट की पासफ्रेज भूल गए हैं और आपके क्वाइन अभी तक माइग्रेट नहीं हुए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
आप नया पाई वालेट क्रिएट कर सकते हैं और उसको एड करके क्वाइन माइग्रेट करवा सकते हैं, लेकिन आपको क्वाइन यदि माइग्रेट हो गए हैं तो फिर आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है।
भारत में 1 pi की कीमत क्या है
भारत में 1pi की कीमत 97.52 रुपए है