November 22, 2024

Forge Document Cheating मेडीकल कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर सौ से ज्यादा लोगों के साथ लाखों की धोखाधडी,मामला दर्ज

रतलाम,27 मई (इ खबरटुडे)। एक तरफ तो कोरोना से निपटने के लिए मेडीकल कालेज में युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों की भर्तियां की जा रही थी,तो वहीं इस मौके का लाभ उठाने के लिए कुछ ठग भी सक्रिय हो गए थे। ऐसा ही मामला बुधवार को सामने आया,जिसमें दो आरोपियों नें मेडीकल कालेज में नौकरी दिलाने के नाम पर सौ से ज्यादा लोगों को ठग लिया। आरोपियों ने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठग लिए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम श्री कालोनी निवासी राहूल डामोर 32 को शहर सराय निवासी नरेन्द्र पिता रमेशचन्द्र टांक और डोंगरे नगर निवासी सुखदेव कुशवाह ने तीन लाख रु.के एवज में मेडीकल कालेज में नौकरी दिलाने का वादा किया था। सुखदेव ने आरपियों की बातों में आकर उसे तीन लाख रु.भी दे दिए थे। राहूल डामोर ने जनवरी 2021 में नौकरी के लिए तीन लाख रु. दिए थे,लेकिन आज दिनांक तक आरोपी उसे झांसा ही देते रहे कि उसकी नौकरी लगने ही वाली है। आखिरकार परेशान होकर राहूल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पंहुचा। राहूल की शिकायत पर जब पुलिस ने प्रारंभिक जांच की तो और भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। आरोपियों की ठगी का शिकार इकलौता राहूल नहीं है,बल्कि उन्होने सौ से भी ज्यादा लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बनाया है। आरोपीगण अपने शिकार को भरोसे में लेने के लिए उसे फर्जी काल लेटर और यहां तक कि नियुक्ति पत्र भी बनाकर दे देते थे। टीआई औद्योगिक क्षेत्र नीरज सारवान के मुताबिक विस्तृत जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आरोपियों ने कुल कितने लोगों के साथ धोखाधडी की है और कितने रुपए की धोखाधडी हुई है। लेकिन यह तय है कि आरोपियों ने लाखों रुपए की धोखाधडी की है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने राहूल की शिकायत पर नरेन्द्र टांक और सुखदेव कुशवाह के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज बनाने और धोखाधडी करने की धाराओं भादवि की धारा 419,420, 467,468,471 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

You may have missed