February 2, 2025

Force Operation/गढ़चिरौली में फोर्स का बड़ा ऑपरेशन, 13 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर

03_04_2021-bijapur_police_naxal_encounter_202143_183139

रायपुर,21 मई (इ खबरटुडे)। लगातार हो रही नक्‍सली वारदात पर लगाम लगाने के लिए फोर्स ने मोर्चा खोल दिया है। नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है।

शुक्रवार सुबह करीब 13 नक्‍सलियों के मारे जाने की सूचना है। गढ़चिरौली के एटापल्‍ली में फोर्स का ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों की मौजूदगी की सूचना पर घेराबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। इसकी पुष्टि गढ़चिरौली के डीआइजी संदीप पाटिल ने की है।

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ हुई है। कोटमी थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में माओवादी के ढेर होने की खबर आ रही है। मारे गए नक्सलियों की बॉडी रिकवर किये जाने की बात अधिकारी बोल रहे हैं। फोर्स का कहना है कि सर्चिंग जारी है। गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल का कहना है कि सी-60 फ़ोर्स को बड़ी कामयाबी मिली है।

You may have missed