December 25, 2024

UCMAC : पाँच साल से मध्य भारत के सबसे बड़े अंक गणित प्रतियोगिता में रतलाम के बच्चो का जलवा कायम, जीत का लगाया पंच

ucmas

रतलाम,08जून(इ खबर टुडे)। मध्य भारत के सबसे बड़े अंकगणित प्रतियोगिता यूसीमास मध्यप्रदेश के द्वारा मेन्टल एवं अर्थमेटिक अबेकस की 17वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 4 एवं 5 जून को इंदौर में संपन्न हुई। 4 जून को द एमरेल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में करीब 1800 से ज्यादा बच्चो ने पुरे मध्यप्रदेश से भाग लिए। जिसमे से 5 से 13 आयु वर्ग के बच्चो ने भाग लिया। बच्चो को 8 मिनट में पुरे एक्यूरेसी के साथ 200 सवाल जिसमे जोड़ना, घटाना, गुना एवं भाग के जटिल से जटिल अंकगणित के प्रश्न को लिखित में हल करने का लक्ष्य था। प्रतोयोगिता कुल 3 राउंड में संपन्न हुई तथा पुरस्कार वितरण समारोह रविंद्र नाट्य गृह – इंदौर में 5 जून को संपन्न हुआ।

रतलाम के स्थानीय यूसीमास विनर वर्ल्ड अबेकस के बच्चो ने 35 विनर ट्रॉफी जीत कर लगातार 5 साल से इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विजेता ट्रॉफी जीतने का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आने वाले दशकों तक कायम रहेगा। 35 ट्रॉफी जीतने वाले बच्चो में सौहार्द वोहरा ने इस स्टेट लेवल के कम्पटीशन में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भी जीता जो इस प्रतियोगिता का सबसे बड़ा तथा सबसे सम्मानीय ट्रॉफी होता है तथा एक ही बच्चे को दिया जाता है, साथ ही अन्वी पाटीदार, अरहम गाडिआ, श्रेयांश जगताप, ब्रहम्वीर सिंह, धैर्य माहेश्वरी ने चैंपियन ट्रॉफी जीते, आरव सराफी, अभी शर्मा, अथर्व जोशी, ध्वनि मालपानी, दीप्ति सोनी, दृष्टि पाटीदार, लक्ष्य वोहरा और पूर्णांश रेवडिया ने फर्स्ट रनर अप की ट्रॉफी जीते, आलिया शर्मा, अनय कटारिया, द्विति गौर, गीत अमित कटारिया, होमी रेवाडिया, जतिन भूतड़ा, मीत जैन, प्रीत माहेश्वरी ने सेकंड रनर अप की ट्रॉफी जीते, देव शिवानी, प्रांशुल राठौड़, मूलांश रेवडिआ ने थर्ड रनर अप के ट्रॉफी जीते, आरवी जैन, देव व्यास, गुनिशा कौर होरा, मनन गगरानी, मंथन रांका, मेहर छाबड़ा, प्रखर सोनि, रियाना कटारिया ने फोर्थ रनर अप ट्रॉफी जीते, चारवी बाफना, चिंतन रांका ने फिफ्थ रनर अप के ट्रॉफी जीते इन 35 टॉप फाइव के अलावा 19 बच्चो ने मेरिट ट्रॉफी भी जीते।

स्थानीय विनर वर्ल्ड अबेकस के डायरेक्टर ने बताया की 2018 से अब तक यहाँ के बच्चो ने सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड को रखने के लिए अथक प्रयास किया है तथा जब प्राइज डिस्ट्रब्यूशन समारोह में केवल रतलाम का नाम गूंज रहा था तब शायद ही किसी को इस बात का एहसास हो की इन बच्चो ने इस साल गर्मी छुट्टिया भी सही से नहीं मना पाए है तथा खुद को मोबाइल में गेम खेलने या टीवी देखने से भी दूर रख ही इस रिकॉर्ड को बनाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की इन बच्चो के शिक्षक होना उनके लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने सभी बच्चो को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds