खाद्य औषधि प्रशासन अमले ने बगैर लाइसेंस की मिर्ची फैक्ट्री की सील
Mar 7, 2023, 18:42 IST
रतलाम,07 मार्च (इ खबरटुडे)। खाद्य औषधि प्रशासन अमले द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को कार्रवाई के तहत रतलाम के करमदी स्थित नमकीन क्लस्टर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी पहुंचे।
कार्रवाई में दल द्वारा बगैर लाइसेंस संचालित राजोद मिर्ची फैक्ट्री को सील कर दिया गया। मिर्ची पाउडर के नमूने भी लिए गए हैं। अधिकारियों के दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा, सुश्री प्रीति तथा अन्य अधिकारी शामिल थे।