Pi E-KYC: Pi की ई-केवाईसी करने हेतु अपनाएं यह तरीका, 5 मिनट में हो जाएगी वेरीफिकेशन

Pi E-KYC TIPS: इन दिनों भारत देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में करोड़ों लोग Pi में अपना भविष्य देख रहे हैं। इतना ही नहीं प्रतिदिन लाखों लोग पाई के साथ जुड़ भी रहे हैं। पाठकों को बता दें कि Pi एक क्रिप्टोकरंसी है। हाल ही में बिते महीने 21 फरवरी को बाजार में लॉन्च की गई। Pi की कीमतों में दिन प्रतिदिन हो रही ग्रोथ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
जो लोग Pi बिजनेस से नए जुड़ रहे हैं या पहले से जुड़े हैं और अभी तक अपने अकाउंट की ई-केवाईसी किसी कारणवश नहीं कर पाए हैं, वो लोग इन दिनों ई-केवाईसी को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि Pi की ई-केवाईसी (Pi E-KYC) करना अनिवार्य है।
अगर आपने अपने अकाउंट की अभी तक ई केवाईसी नहीं की है तो आज हम आपको एक सामान्य तरीका (PI E-KYC TIPS) बताएंगे जिससे आप तुरंत अपने अकाउंट की ई-केवाईसी कर सकते हैं। ई-केवाईसी न करने से Pi द्वारा दिए जाने वाले लाभ से आप वंचित भी रह सकते हैं।
Pi की कीमतों में हो रही है लगातार ग्रोथ
Pi की कीमतों में इन दिनों लगातार इजाफा हो रहा है। क्रिप्टोकरंसी के जानकार बताते हैं कि वर्ष 2030 तक Pi की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Pi से पहले बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी ने बाजार में तहलका मचा दिया था।
बिटकॉइन की कीमत एक करोड़ रुपए के लगभग पहुंच गई थी। हालांकि Pi के बाजार में आने के बाद बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
ऐसे में लोगों द्वारा Pi को बिटकॉइन के दूसरे विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। जिस प्रकार से Pi की कीमतों में इजाफा हो रहा है उससे यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह अपने ग्राहकों को अच्छा मुनाफा देकर जाएगी।
ऐसे करें अपने Pi के अकाउंट की ई-केवाईसी
अगर आपके पास भी Pi का अकाउंट है और आपके अकाउंट की अभी तक ई-केवाईसी (Pi E-KYC) नहीं हुई है, तो हम आपको अकाउंट की केवाईसी करने हेतु एक आसान तरीका बताएंगे। इस तरीके को अपनाकर आप अपने अकाउंट की 5 मिनट में ई-केवाईसी कर सकते हैं।
आपको ई-केवाईसी करने हेतु सबसे पहले अपना Pi का अकाउंट ओपन करना होगा। उसके बाद लेफ्ट साइड में उपर क्लिक करने पर आपको मायनेट का ऑप्शन मिलेगा। मायनेट (MAINNET) के ऑप्शन में जाने के बाद आप चेक लिस्ट पर क्लिक करें।
चेकलिस्ट पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपके चेहरे की वेरिफिकेशन की जाएगी उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके अलावा ई-केवाईसी करने के दौरान आपको अपने अकाउंट की भी पूरी जानकारी देनी होगी।
ई-केवाईसी करने के दौरान अगर आपको ‘स्टॉल नॉट अवेलेबल’ आ रहा है तो आप एक दिन में कम से कम 10 से 12 बार केवाईसी करने हेतु कोशिश करें। जैसे ही स्लॉट अवेलेबल होगा Pi द्वारा 5 मिनट में आपके अकाउंट की वेरीफिकेशन कंप्लीट कर दी जाएगी।