एफएमसी कम्पनी ने प्रोजेक्ट समर्थ के तहत ग्राम खेडावदा को भेंट की 500 लीटर प्रतिघण्टा आरओ वाटर देने वाली मशीन
रतलाम,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एफएमसी कम्पनी द्वारा प्रारंभ किए गए प्रोजेक्ट समर्थ के तहत ग्राम खेडावदा में प्रतिघण्टा 500 लीटर आरओ वाटर प्रदान करने वाली मशीन लगाई गई है।
व्यावसायिक कार्यों के साथ साथ सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए एफएमसी कम्पनी द्वारा प्रोजेक्ट समर्थ प्रांरभ किया गया है,जिसके तहत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के हल के प्रयास किए जाते है। इसी कडी में ग्राम खेडावदा के ग्र्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। एफएमसी कम्पनी द्वारा प्रतिघण्टा पांच सौ लीटर शुद्ध आरओ जल देने वाली मशीन एक सादे समारोह में ग्र्राम खेडावदा के सरपंच राजेश धाकड को भेंट की गई।
इस अवसर पर एफ़ एम सी ऑफिस मुम्बई के पोर्टफोलियो हेड मृत्युंजय क़ुमार, इन्दौर से रीजनल सेल्स मैनेजर, लोकपाल सिंह चौहान,रीजनल मार्केटिंग मैनेजर, रणजीत क़ुमार, रतलाम के एरिया सेल्स मैनेजर रिचपाल कम्बोज, टेरिटरी मैनेजर अश्विनी तिवारी, अख़िल भारतीय कृषि आदान विक्रेता संघ सचिव, संजय रघुवंशी,साँवरिया किसान बाज़ार के डायरेक्टर ओमप्रकाश सेक्वाड़िया और एस ए डी ओ, बड़नगर.उदय अग्निहोत्री समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवम् कम्पनी के अन्य प्रीतिनिधी उपस्थित थे