January 23, 2025

रतलाम / जिले में पांच लोगो की मौत, जहर खाने के तीन मामले

death

रतलाम,24 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले मैं पिछले घंटे में घटित अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें तीन लोगों की जहर का सेवन से तो एक की फांसी एवं एक के साथ काटने से मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला आलोट थाना क्षेत्र में भागवता पति गिरधारी लाल उम्र 80 साल निवासी विक्रमगढ़ आलोट, दूसरा मामला सरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोद पिता नरसिंह भगोरा उम्र 18 साल निवासी ग्राम बड़ीखुर्द, तीसरा मामला रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम घटालिया में रामचंद्र पिता नाथू गरवाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम घटालिया ने अज्ञात कारणों के चलते तीनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

वही, चौथा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनीता पति सुरेश खदेड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कांगसी को दोपहर में अपने घर के अंदर जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित किया।

पांचवा मामला बजाना क्षेत्र अंतर्गत बालचंद पिता लक्ष्मण निनामा उम्र 32 साल निवासी ग्राम बगली का माल ने अज्ञात कारण के चलते अपने घर में फांसी लगा ली। जिससे बालचंद की मौत हो गई। पुलिस ने सभी पांचों मामले में बीएनएसएस 194 के तहत मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed