यदि आप पैसा निवेश करना चाहते हैं और वह किसी म्युचुअल फंड में तो आपको कुछ ऐसे म्युचुअल फंड बता रहे हैं, जिनमें आपका पैसा एक साल में दोगुना हो सके

Five large mutual funds: double return in one year.
यदि आप पैसा निवेश करना चाहते हैं और वह किसी म्युचुअल फंड में तो आपको कुछ ऐसे म्युचुअल फंड बता रहे हैं, जिनमें आपका पैसा एक साल में दोगुना हो सके। भारत के कुछ इंटरनेशनल म्युचुअल फंडस ने पिछले साल बहुत अच्छी रिटर्न दी हैं, जिनमें 97 प्रतिशत रिटर्न देने वाले भी म्युचुअल फंड शामिल हैं।
ट्रंप टेरिफ के बाद मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव आए हैं। एफआई द्वारा पैसा निकालने के बाद तो बाजार में अनिश्चित्ता का माहौल है। निवेशकों को अभी तक बाजार में स्थिरता दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा म्युचुअल फंड से भी लोगों ने पैसा निकालना शुरू कर दिया था। इस कारण कई म्यूचुअल फंड में बीते तीन से छह महीनों में काफी नुकसान हुआ है। यदि एक साल के रिटर्न पर नजर डाले तो आज भी कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें रिटर्न अच्छा मिला है। इनमें मुख्य रुप से फ्लैक्सी-कैप, ईएलएसएस, लार्ज कैप और स्मॉल कैप हैं।
पिछले एक साल की बात करें तो ग्लोबल फंड्स की औसतन रिटर्न 14 प्रतिशत के आसपास हरी। अंतरराष्ट्रीय फंड के अलावा मिड-कैप और मल्टी-कैप फंड ने दो अंकों का औसतन रिटर्न दिया है। ऐसे में भारतीय निवेशकों को यह म्यूचुअल फंड अपनी तरफ आकर्षित करता है। आज भी यदि पूरी जानकारी के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाए तो यह अच्छी रिटर्न दे रहा है। बस आपको सही दांव लगाना है। कई ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने एक साल में 97 प्रतिशत रिटर्न किया है।
निप्पॉन इंडिया ETF हैंग सेंग BeES
पिछले साल इस म्यूचुअल फंड करने वाले लोगों को 51 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। ऐसे में इस फंड की तरफ लोग काफी भरोसा जता रहे हैं। इस म्यूचुअल फंड का एयूएम करीब 869 करोड़ रुपये रहा, जबकि बेंचमार्क हेंडसेंग टीआरआई है। यह म्यूचुअल फंड नौ मार्च 2010 को लांच हुआ है। यह म्यूचुअल फंड हेंग सेंग टीआरआई इंडेक्स के पोर्टफोलियो को रिप्लेक्ट करता है।
मिराय एसेट हैंगसेंग TECH ETF फंड
इस म्यूचुअल फंड की बात करे तो यह सीधे स्टॉक में निवेश करने की जगह बाकी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करता है। इसके एक साल के रिटर्न की बात करें तो अब तक यह सबसे अधिक 97.34 प्रतिशत रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि एक साल में पैसे लगभग दोगुने हो गए। इस म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 102.93 करोड़ रुपये है। यह म्यूचुअल फंड आठ दिसंबर 2021 को लांच हुआ था।
डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड फंड ऑफ फंड्स
इस म्यूचुअल फंडल ने एक साल में लगभग 55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस म्यूचुअल फंड का एयूएम लगभग एक हजार 58 करोड़ रुपये है। यह म्यूचुअल फंड दो जनवरी 2013 को लांच हुआ था। यह म्यूचुअल फंडल स्टाॅक में निवेश करने की बजाय सोना की तरफ ज्यादा ध्यान देता है।