November 23, 2024

Internet media:आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में गोपालपुरा में पथराव, चलीं गोलियां

मुरैना,07 मई (इ खबरटुडे)। शहर के गोपालपुरा में सुबह 80 से 90 युवाओं की भीड़ ने उत्पात मचा दिया। पहले दो घरों पर पथराव किया, फिर फायरिंग की। भीड़ ने उत्पात ऐसा मचाया कि सड़क पर रखीं दो बाइक तोड़ डालीं और दो युवकों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। एक परिवार ने भीड़ द्वारा लाखों रुपये के गहने लूटने के आरोप लगाए हैं। विवाद के बाद पुलिस ने बलवा, धारा 144 के उल्लंघन सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर चार आरोपितों को पकड़ लिया है।

गुर्जर समाज के एक युवक ने इंटरनेट मीडिया पर क्षत्रिय समाज के लोगों पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी। क्षत्रिय समाज के युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा। 80 से 90 क्षत्रिय समाज के युवाओं ने शनिवार सुबह 10:30 बजे गोपालपुरा में पूरन नर्सिंग होम के पास एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। घर में मिले एक युवक बंटी पुत्र पुरुषोत्तम गुर्जर को पीट दिया।

कॉलोनी की सड़क पर दो बाइकें तोड़ दीं। एक बाइक पर सवार आमपुरा निवासी विनोद पुत्र सौरभ सिंह गुर्जर को भी युवाओं की भीड़ ने पीट दिया। आधा घंटे तक यह उत्पात चला। स्थानीय लोगों की मानें तो आक्रोशित होकर आए युवाओं में से दो-तीन ने कट्टों से 10 से 12 फायर किए गए, लेकिन पुलिस इससे इंकार कर रही है।

फेसबुक पर क्षत्रिय समाज पर आपत्तिजनक पोस्ट व कमेंट करने वाले राजा अन्नाा गुर्जर के खिलाफ 4 मई को पार्षद भूपेन्द्र ‘मिंटू’ सिकरवार उनके साथी अजय सिकरवार, जितेन्द्र तोमर व आकाश सिंह ने कोतवाली आकर टीआइ आरती चराटे से शिकायत की थी। पुलिस ने 4 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। पार्षद मिंटू सिकरवार ने कहा कि आवेदन के बाद राजा अन्नाा गुर्जर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने लगा था।

बकौल पार्षद मिंटू उन्होंने शुक्रवार को ही पूरे मामले के बारे में कोतवाली टीआइ चराटे को बता दिया था, लेकिन टीआइ चराटे बार-बार राजा अन्नाा पर एफआइआर का झूठ बोलती रहीं। पूर्व पार्षद का आरोप है कि राजा अन्नाा मुरैना विधायक राकेश मावई का रिश्तेदार है, इसलिए कोतवाली टीआइ ने कोई कार्रवाई नहीं की और विवाद को इतना बढ़वा दिया।

इनका कहना है

फेसबुक व वाट्सअप पर कमेंट व पोस्ट को लेकर यह विवाद हुआ है। कुछ युवाओं की भीड़ ने दो घरों हमला किया है, लेकिन गोलियां चलने और घर में लूट होने की बात सही नहीं। यह तो मुरैना में चलन है कि विवाद में लूट की शिकायत करते हैं। हमने इस मामले में एफआइआर कर ली है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

You may have missed