Fire in Health dept : सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल में आग, स्वास्थ्य संचालनालय के जरूरी दस्तावेज और फर्नीचर जला, जनहानि नहीं
भोपाल,12 जून (इ खबरटुडे)। प्रदेश सरकार के मंत्रालय वल्लभ भवन के समीप स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को सवा चार बजे भीषण आग लग गई। आग भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से शुरू हुई। जो चौथी मंजिल पर स्वास्थ्य संचालनालय के कार्यालयों तक पहुंच गई है। आग इतनी तेजी से फैली कि सतपुड़ा भवन में भगदड़ का माहौल हो गया। अफरा-तफरी मच गई।
इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल के कर्मचारी जैसे-तैसे बाहर निकलने को दौड़े। जिन दो कार्यालयों में प्रारंभिक रूप से आग लगने की जानकारी सामने आई है, उनमें आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना और स्वास्थ्य संचालनालय शामिल हैं। दोनों ही विभागों में महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। आग से किस विभाग की किस शाखा के दस्तावेज खाक हुए हैं, यह विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।
स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची आग की लपटें
दमकल विभाग को आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी। आग ने विकराल रूप ले लिया तो चौथी मंजिल पर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के कुछ अन्य कार्यालयों में उसके पहुंचने की आशंका जताई जा रही थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय में आग शुरू हुई। प्रारंभिक तौर पर कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन नाकाफी साबित हुए। इसके बाद भवन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने दमकल को सूचना दी। आनन-फानन में आधा दर्जन दमकलों के साथ नगर निगम और पुलिस का अमला पहुंचा। तीसरी मंजिल पर आग लगी होने के कारण बुझाने में परेशानी आई। आग लगने के बाद पूरा सतपुड़ा भवन खाली करा लिया गया। हजारों की संख्या में कर्मचारी भवन के बाहर जमा हुए।
कांग्रेस ने उठाए आग की टाइमिंग पर सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सतपुड़ा भवन में लगी आग पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई। इसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई है। कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं। यह आग मप्र में बदलाव के संकेत दे रही है।