ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन में लगी आग

मध्य प्रदेश रतलाम के नर्मदा पुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन में आग लग गई। यह घटना आज अभी इटारसी और बानापुर के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

यह घटना अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस में हुई है ।अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली ट्रेन के सबसे आखरी जनरेटर कोच में आग लग गई। जैसे ही इस घटना का पता चला ट्रेन को वहीं पर रोक दिया गया। मौके पर हड़कंप मच गया और रेलवे स्टाफ आग बुझाने के काम में जुट गया।

यह ट्रेन दोपहर करीब 2:00 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी। धर्मकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724 12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुंआ निकलते देखा ।इसके बाद ट्रेन को अचानक वहीं पर रोक दिया गया । ट्रेन रुकने के बाद आग की सूचना यात्रियों में पहुंचने से हड़कंप मच गया।

आग लगने के बाद ट्रेन को लगभग डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा ,बाद में आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आग बुझाने की कोशिश अभी तक जारी है।

Back to top button