Building under construction/हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में लगी आग, स्टोर में रखा इंसुलेशन मटेरियल जला
भोपाल,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन अस्पताल भवन के ए ब्लॉक में गुरुवार सुबह 11:30 बजे करीब आग लग गई। यह आग निर्माण करने वाली कंपनी के दूसरी मंजिल पर बनाए गए स्टोर रूम में लगी।
सूचना मिलने पर फतेहगढ़ स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। बिल्डिंग में जिस जगह आग लगी, वहां पर एसी के डक्ट में लगने वाले इंसुलेशन मटेरियल (एचबीएसी) रखा था। आग से इनमें से कुछ मटेरियल जल गया है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह जनहानि नहीं हुई।
निर्माण करने वाली कंपनी क्यूब कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन भवन में स्टोर रूम बंद रहता है। कर्मचारी सामान निकालने के लिए बीच-बीच में जाते हैं। हो सकता है कि किसी कर्मचारी ने सिगरेट या बीड़ी पीकर वहां फेंक दी हो। इंसुलेशन मटेरियल ज्वलनशील होते हैं। इसमें रबर का हिस्सा ज्यादा रहता है, जिससे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि 10 मिनट के भीतर ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग बुझा दी गई। रबर की वजह से धुआं ज्यादा हुआ। वहां मौजूद पीआइयू के अधिकारी व कर्मचारी और निर्माण एजेंसी के कर्मचारी, अधिकारी जल्दी से भाग कर बाहर आए। हालांकि जहां पर मरीज भर्ती हैं, वहां से यह भवन करीब 300 मीटर दूर है। इसलिए मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई।
हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने बताया कि आग ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन रबर का सामान ज्यादा होने की वजह से धुआं बहुत निकला। इस वजह से लोगों को ऐसा आभास हुआ कि अागजनी की बड़ी घटना हुई है। दमकल विभाग के कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।