December 23, 2024

Mandsaur: महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में लगी आग, फसे लोगों को कांच तोड़कर निकाला

aag

मंदसौर,28 अप्रैल(इ खबर टुडे)। नगर के मध्य महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड पर स्थित एक व्यवसायिक काम्प्लेक्स में रविवार को दोपहर 3 बजे के लगभग अचानक से आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आस पास के लोगों की जागरूकता के कारण घटना में किसी प्रकार की कोई जनहनि नहीं हुई। व्यवसायिक काम्प्लेक्स में रविवार होने के कारण ज्यादा लोग तो नहीं थे लेकिन तीसरे माले पर एक निजी कम्पनी के कार्यालय में स्टॉफ कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार जैसे ही बिल्डिंग मे से धुंआ निकलते हुआ नजर आया। आस पास के लोग सक्रिय हो गये ओर तुरंत पुलिस थाने और नगर पालिका में इसकी सूचना दी गई। लेकिन फायर ब्रिगेड में देरी होने से जागरूक लोगो ने समीप के बस स्टेण्ड से बस लाकर बिल्डिंग के नीचे खडा किया और सीढी के माध्यम से तीसरे माले पर फंसे लोगों को बचाया। कुछ देर बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मंदसौर कोतवाली थाने के सक्रिय थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर भी तुरंत मौके पर पहुंच गये थे और लोगों रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था। सबसे सुखद बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई।

बिल्डिंग में फैले धुएं के कारण कर्मचारियों को घुटन होने लगी, जिसके चलते कर्मचारियों को कांच भी फोड़ने पड़े। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो इस भवन में आईडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक का कार्यालय एवं एटीएम मशीन भी लगी हुई थी, जिससे बड़ा नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है की बिल्डिंग के पहले हिस्से के पीछे कोने में इन्वर्टर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds