February 2, 2025

controversial poster/काली मां के अपमान के मामले में रतलाम में भी हुई एफआईआर

kali

रतलाम,07 जुलाई (इ खबरटुडे)। काली मां का विवादित पोस्टर ट्वीट कर काली मां का अपमान करने के मामले में रतलाम में भी डाक्यूमेन्ट्री डायरेक्टर लीना मनीमेकलई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के स्टेशनरोड पुलिस थाने पर अधिवक्ता प्रशान्त ग्वालियरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने डाक्यूमेन्ट्री फिल्म काली की डायरेक्टर लीना मनीमेकलई के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भडकाने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed