January 10, 2025

रतलाम / डूबने से मृतक दो व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

AARTHIK SAHAYATA

रतलाम,24 जून (इ खबर टुडे)। कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा दो व्यक्तियों की पानी में डूबने से मृत्यु पर उनके निकटतम वैध वारिसों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत स्वीकृत की गई है।

एसडीएम रतलाम शहर संजीव पांडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार रतलाम हाट की चौकी सुभाष नगर निवासी समीर खा पिता चांद खा की ग्राम पलसोढी स्थित तालाब में डूबने से मृत्यु होने के कारण उसके पिता चांद खां को 4 लाख रुपए तथा मंजू पति राकेश डामर निवासी हाडा खो की ग्राम मोरवानी में कुएं में डूबने से मृत्यु होने के कारण उसके पति राकेश को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

You may have missed