December 26, 2024

Election panchayat: रतलाम शहर में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को, मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्रों में रहेगा अवकाश

panchayat election

रतलाम,04जनवरी(इ खबर टुडे)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर में भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा।

एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजीव पांडे ने बताया कि 5 जनवरी को सभी बीएलओ अपने संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर चुनाव पाठशाला का आयोजन और अपने मतदान केंद्र की सूची का वाचन करेंगे। वाचन के दौरान नए नाम, जोड़े गए व्यक्तियों की जानकारी, निरसित व्यक्तियों की जानकारी, जिनके नाम संशोधित किए गए हैं उनकी जानकारी से सर्व संबंधितो को अवगत कराएंगे।

पंचायत उप निर्वाचन के मानदेय राशि वितरण हेतु कर्मचारी नियुक्त
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 उत्तरार्द्ध के मानदेय राशि वितरण हेतु 8 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं ।

जिला पेंशनर अधिकारी तथा मानदेय नोडल अधिकारी ने बताया कि नियुक्त कर्मचारियों में जिला शिक्षा केंद्र की सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती सुनीता राय, जिला पंचायत के लेखापाल सचिन राणा, जिला शिक्षा केंद्र की लेखापाल श्रीमती मनीषा मेर, जनपद शिक्षा केंद्र पिपलोदा के लेखापाल अतुल चावड़ा, जनपद शिक्षा केंद्र रतलाम के लेखापाल त्रिभुवन पालीवाल, जिला पेंशन कार्यालय के सहायक वर्ग-3 मुकेश देशमुख, संभागीय उपायुक्त वाणिज्य कर के कमल बैरागी तथा भगतसिंह सोलंकी शामिल है।

मतदान दिवस पर संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा
पंचायत निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्द्ध के अंतर्गत मतदान दिनांक 5 जनवरी को जिले के संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसी के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उक्त दिनांक को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds