April 27, 2024

गौर सिटी 14 एवेन्यू की पहली मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

ग्रेटर नोएडा,26 अप्रैल(इ खबर टुडे)। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। फ्लैट से आग की लपटें उठती देख सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के साथ सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इसके साथ ही सोसायटी के लोग आग बुझाने में जुट गए।

आग काफी भयंकर है और तेजी से ऊपर की फ्लोर की तरफ फैल रही है। सूचना पाते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अभी आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अपार्टमेंट से बाहर आए स्थानीय लोग
जानकारी के मुताबिक, आग गौर सिटी 14 एवेन्यू के एल टावर में लगी है। भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है। आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल है। आग को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोग नीचे आ गए। लोगों में डर का माहौल है। बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है। वहीं फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत कर रही है।

पूजा के दिये से लगी आग
बताया जा रहा है कि गौर सिटी के 14th एवेन्यू के L टावर में लगी भीषण आग मंदिर में रखे दिये से लगी थी। फ्लैट की बालकनी में ये मंदिर था, जिसमें पूजा करके दिया जलाया गया था। इस आग ने देखते ही देखके विकराल रूप ले लिया। फ्लैट में लगे फायर स्प्रिंकल ने काम नहीं किया और आग फैल गई। हालांकि अब फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पहले फ्लोर से फैलते हुए दूसरे फ्लोर तक आई। आग को बुझा दिया गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हमें 11.50 बजे सूचना मिली कि गौर सिटी के फ्लोर में आग लगी है। प्रथम दृष्यता लग रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट या फिर मंदिर में रखे दिये की वजह से लगी है। आग पहले और दूसरे फ्लोर की बालकनी में लगी। हमारे पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग पर काबू पाया। हमारी टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds