रतलाम / पैसे की लेनदेन और सरकारी जमीन पर खम्बा गाडने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दोनों मामले में प्रकरण दर्ज
रतलाम, 18जुलाई(इ खबर टुडे)। आलोट थाना क्षैत्र अंतर्गत बुधवार को सरकारी जमीन पर खम्बा गाडने और पैसे की लेनदेन की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों मामले के दोनों पक्षों के आठ लोगो पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो मामले में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। पैसे की लेनदेन को लेकर रिषी पिता सुनील रावल ने आरोपी जितेन्द्र पिता बद्रीलाल रावल जाति ब्राम्हण निवासी विक्रमगढ, नरेन्द्र पिता बद्रीलाल जाति रावल निवासी विक्रमगढ के खिलाफ तो दूसरे पक्ष के जितेन्द्र ने आरोपी रिषी पिता सुनील रावल जाति ब्राम्हण निवासी विक्रमगढ, मंजु रावल पति सुनील जाति ब्राम्हण निवासी विक्रमगढ के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया दूसरा मामला खम्बा गाडने की बात को लेकर हुआ। जहा फरियादी भरत ने देवीलाल पिता अमरु बागरी, कमल पिता अमरु बागरी निवासी निपानिया राजगुरु तो दूसरे पक्ष के देवीलाल ने भी भरत पिता अमरु बागरी निवासी निपानिया राजगुरु, समरथ पिता अमरु बागरी निवासी निपानिया राजगुरु के खिला शिकायत दर्ज की। पुलिस ने दोनों ही मामले में आठ लोगो को आरोपी बनाकर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।