December 25, 2024

पीओएस मशीन खराब हो तो डेस्कटॉप वर्जन या एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से उर्वरक विक्रय करें,बिक्री अधिकारी की निगरानी में होगी

COLLECTR MEETING 1

रतलाम,09अक्टूबर(इ खबर टुडे)। जिला कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उनके पास पीओएस मशीन यदि खराब होती है तो वह डेस्कटॉप वर्जन एंड्राइड ऐप के माध्यम से उर्वरक विक्रय कर सकते हैं, जो उन्हें उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

पीओएस मशीन के लिए कंपनी श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 96448 89111 तथा पी.सी. वर्मा भोपाल से मोबाइल नंबर 98298 56988 से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई करें।

उर्वरक की बिक्री अधिकारी की निगरानी में होगी:अधिकारी प्रतिदिन सत्यापित रिपोर्ट भेजेगा
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले में उर्वरक विक्रय स्थलों पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की तैनाती की गई है। उनकी निगरानी में उर्वरक विक्रय होगा।

प्रतिदिन शाम को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उस दिवस के विक्रय की रिपोर्ट स्वयं द्वारा सत्यापित करके जिला कार्यालय को प्रेषित करेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds