मध्य प्रदेश

MP में महिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सेल्समैन 40 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ हुए गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी में लोकायुक्त ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय की महिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सेल्समैन को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धान खरीदी केन्द्र एवं राशन की दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति से रिश्वत की मांग रहरी थी।

जहां पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने 73 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में सौदा 40 हजार रुपये हो गए। राशन की दुकान संचालन करने वाले से रिश्वत लेने के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने सेल्समैन को भेज दिया। जहां पर लोकायुक्त की टीम ने सेल्समैन को पकड़ लिया और बाद में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त अधिकारी ने कहा कि सिवनी के कालीरात निवासी कालीरात पत्नी संतराम कन्नौजिया ने शिकायत दी थी कि वह आदर्श स्व-सहायता समूह चलाती हैं। इसके साथ उसका धान खरीदी केन्द्र एवं राशन की दुकान का संचालन भी करती हैं। सिवनी में तैनात कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने पिछले दिनों उसकी दुकान का निरीक्षण किया था। जहां पर कुछ कमी मिल गई थी।

Female junior supply officer salesman arrested red handed taking bribe Rs 40 thousand MP

इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने उसको परेशान करना शुरू कर दिया और राशन की दुकान में कमी को पूरा करने व धान खरीदी में पचास पैसे प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत मांगी। जहां पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने 73 हजार रुपए रिश्वत देने की मांग की।

बाद में उनके बीच में 40 हजार में सौदा तय हो गया। शिकायत मिलने पर जबलुपर लोकायुक्त ने टीम का गठन किया और रिश्वत के तौर पर 40 हजार रुपये देकर भेजा। जब कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले से संपर्क किया तो उसने यह रुपये सेल्समैन कैलाश सनोडिया को देने के लिए भेज दिया।

जहां पर सेल्समैन ने अधिकारी ज्योति पटले कहने पर 40 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की और सेल्समैन कैलाश सनोडिया को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले को भी गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम ने सेल्समैन और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं।

Related Articles

Back to top button