Crime news: पिता ने अपने बड़े पुत्र को जमीन विवाद को लेकर मौत के घाट उतारा
इंदौर,14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। इंदौर शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार रात राहुल गांधी नगर में एक पिता ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने 35 वर्षीय बेटे को मौत के घाट उतार दिया। लसूडिया थाना पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को लेकर वारदात होना सामने आया है। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग पुत्र फरार है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी नगर के जगदीश सोलंकी ने अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर मालवीय नगर में रहने वाले जितेंद्र सोलंकी की हत्या कर दी। जितेंद्र को नाबालिग ने सीने में चाकू मारा। पड़ोसी और पत्नी उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र की पत्नी राधाबाई का कहना है कि ससुर ने उसके पति की हत्या की है। पुलिस ने मामले में पिता और नाबालिग पुत्र दोनों को आरोपी बनाया है।
शाजापुर में एक प्लाट का कब्जा लेने आया था
राधाबाई ने बताया कि आरोपी जगदीश ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी सजनबाई का बेटा जितेंद्र है और दूसरी पत्नी शारदा की तीन बेटियां और एक नाबालिग बेटा है। 15 साल से जितेंद्र की मां सजनबाई जगदीश से अलग होकर मालवीय नगर में रहने चली गई थी। तभी से जगदीश अपनी दूसरी पत्नी के साथ राहुल गांधी नगर में रह रहा था। जगदीश का शाजापुर में एक प्लाट है, जिस पर किसी ने कब्जा कर रखा है। सोमवार को जितेंद्र पिता से प्लाट का कब्जा लेने की बात करने आया था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।